भागलपुर में भाजपा का अनशन में लाठीचार्ज भागलपुरःबिहार के भागलपुर मेंभाजपा नेता पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है. बुढ़िया काली मंदिर पर हुए पथराव मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर तीन दिनों से भाजपा कार्यकर्ता अनशन कर रहे थे. इसी क्रम में गुरुवार की रात भाजपा कार्यकर्ता पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, जिसमें कई नेता जख्मी हुए हैं.
यह भी पढ़ेंःKaimur Crime : भभुआ में ताजिया जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, मची भगदड़
कई कार्यकर्ता जख्मीः गुरुवार की रात कचहरी चौक पर अनशन पर बैठे बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष को हटाने के लिए पुलिस पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज की. इस दौरान पत्रकारों पर भी लाठी चार्ज किया गया. अनशन पर बैठे रोहित पांडे ने कहा कि जबरन पुलिस हमलोगों को उठाने के लिए आ गई थी. इसका विरोध करने पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें जख्मी हो गए हैं.
"सामाजिक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करना उचित नहीं है. हमलोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण अनशन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस आकर सभी को हटाने लगी. इसका विरोध किए तो लाठी से पिटाई की गई है."- रोहित पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा
लाठी चार्ज का विरोधःघटना की सूचना पर पहुंची भाजपा जिला मंत्री श्वेता सुमन ने भी इस लाठी चार्ज का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सभी लोग अनशन पर बैठ हुए थे. उन्हें वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है. इसके बाद यहां पहुंची है. यहां देखा जा सकता है कि किस तरह से नेताओं को लाठी से पीटा गया है. इस दौरान पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गई है.
"सभी लोग शांतिपूर्वक अनशन पर थे. अनशन पर बैठे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की मांग थी कि उपद्रवी को गिरफ्तार किया जाए, लेकिन कार्रवाई के बदले लाठी चार्ज किया गया है. लाठी चार्ज में जख्मी हो गए हैं, इन्हें अस्पताल लेकर आए हैं."-श्वेता सुमन, जिला मंत्री, भाजपा
मोहर्रम के दौरान पथरावः बता दें कि मोहर्रम के दौरान बुढ़िया काली मंदिर पर हुए पथराव की घटना सामने आई थी. मंदिर के गेट को उपद्रवियों के द्वारा क्षति पहुंचा दिया गया था. इसी मामले में भाजपा नेता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे. गुरुवार की रात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहिंत पांडे की तबितय खराब हो गई थी, जिन्हें डॉक्टर के कहने पर अस्पताल ले जाया जा रहा था.
एसएसपी छानबीन में जुटेःमेडिकल चेकअप के बाद रोहिंत पांडे ने कहा कि हमें अनशन स्थल ले जाया जाय. लेकिन पुलिस ने डॉक्टर का हवाला देकर अनशन करने से मना कर दिया. जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इसी पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है, जिसमें रोहित पांडे सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी छानबीन में जुट गए हैं.
"डॉक्टर की ओर से रिपोर्ट दी गई थी कि अनशनकारी के स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसिलिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इस मामले में जो भी नियम का उल्लंघन किया है, उसपर कार्रवाई की जाएगी. कानून हाथ में लेने वाले को बख्सा नहीं जाएगा."-आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर