भागलपुर:बिहार के भागलपुर में पुलिस लाइन में पदस्थ जवान संदीप बेसरा की इलाज के दौरान मौत हो (Police constable Sandeep Besra died in Bhagalpur) गयी. रविवार को जवान का शव पुलिस लाइन में लाया गया. जहां जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान को अंतिम विदाई दी गयी.
यह भी पढ़ें:सुपौल में DSP की गाड़ी के नीचे आए पुलिस जवान की मौत, UP के रहने वाले थे सरफराज
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी जवान की तबीयत:मृतक सिपाही संदीप बेसरा (Constable Sandeep Besra) दुमका जिले के रहने वाले थे. बीते शनिवार रात अचानक उनकी पुलिस लाइन में उनकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गयाय जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. जवान की मौत की खबर उनके परिजनों को दी गयी. इसके बाद रोत-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.