भागलपुरःराज्यस्तरीय 2 वर्षीय बीए़ड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि टीएमबीयू में 15 मार्च तक ही थी, लेकिन जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन अभ्यर्थियों के लिए एक मौका यूनिवर्सिटी ने दिया है, वे यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed_lnmu.in पर लॉगिन कर दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःभागलपुर: नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर कुलपति से मिले TNB कॉलेज के छात्र
Bhagalpur News : TMBU में विलंब शुल्क के साथ 20 मार्च तक B.ed में एंट्रेंस टेस्ट के लिए करें आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी
अगर आप भी बनना चाहते हैं शिक्षक और इस वर्ष B.ed में नामांकन नहीं करवा पाए हैं तो विलंब शुल्क के साथ 20 मार्च तक टीएमबीयू में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए भागलपुर तिलकामांझी यूनिवर्सिटी ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है, पढ़ें पूरी खबर...
यूनिवर्सिटी ने किए हेल्पलाइन नंबर जारीः इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर दी गई है यदि किसी प्रकार की जानकारी अभ्यर्थियों को चाहिए तो इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. मोबाइल नंबर:07314629842 और ईमेल आईडी: help deskcetbed@gmail.com पर संपर्क कर कोई भी जानकारी अभ्यर्थी ले सकते हैं.
तीन B.ed कॉलेजों में मिलेगा अस्थाई एप्लीकेशनःभागलपुर की तिलकामांझी यूनिवर्सिटी ने तीन B.ed कॉलेजों को अस्थाई एप्लीकेशन देने की बात कही है. इसकी सूचना रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को सिंडिकेट की बैठक में 2023-25 के लिए पूरनमल बाजोरिया टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज, मधुबन मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बौसी, बांका, न्यू होराइजन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज भागलपुर को अस्थाई एफीलिएशन देने का निर्णय लिया गया है.
शिक्षक बनने केलिए सीटीईटी पास करना भी जरूरीःआपको बता दें कि अब टीचर बनने के लिए सिर्फ बीएड की डिग्री होना अनिवार्य नहीं है, इसके लिए आपको केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) भी निकालना होगा. तब जाकर आपको शिक्षक की नौकरी बिहार में मिल सकती है. वहीं बिहार सरकार ने पिछले साल ही 2022 में State Teacher Eligibility Test(STET) को बंद कर दिया है, सरकार का कहना है कि अब राज्य स्तर पर टीचर की बहाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी (CTET) के अधार पर होगी.