भागलपुर: बीती रात आई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुसीबत फिर से बढ़ा दी है. आंधी के साथ-साथ ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें नष्ट हो गई है. बारिश के कारण नारायणपुर से रंगरा तक के किसानों को परेशानी झेलनी पड़ी.
अधिकतर जगहों पर मक्के की फसल जमीन पर आ गई है. किसानों ने नवगछिया में इस बार बड़े पैमाने पर मक्के की खेती की थी. इसका कारण था कि पिछले वर्ष मक्के के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि हुई थी. पिछले साल बाजार में मक्का का मूल्य 2400 प्रति क्विंंटल से भी अधिक हो गया था. मक्के का अच्छा बाजार देखकर इस बार किसान काफी उत्साहित थे और बड़े पैमाने पर मक्के की बुवाई की. लेकिन आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने किसानों के मेहनत पर पानी फेर दिया. उनके फसल बर्बाद हो गए हैं. हालांकि फसल की क्षति का जायजा जिला कृषि पदाधिकारी के के झा ने खुद लिया है और उनका आकलन किया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी.