बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद, एक महिला समेत 2 गिरफ्तार - देसी-विदेशी शराब बरामद

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. मामले की पुष्टि होने के बाद तिलकामांझी थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम बना कर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 15, 2020, 5:41 AM IST

भागलपुर: जिले के मुंदीचक स्थित पासी टोला स्थित एक मकान से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लाखों रुपये के अवैध शराब को बरमाद किया है. बरामद शराब में देसी और विदेशी दोनों शराब शामिल हैं. पुलिस ने मौके से एक महिला और एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. शरा बरामद होने के बाद पुलिस ने मकान को सील कर दिया है.

'कुछ महीने पूर्व ही मकान को किया गया था सील'
मामले के बारे में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया राजू चौधरी और अशोक चौधरी नामक व्यक्ति के मकान से शराब को बरामद किया गया है. इस मकान को पुलिस ने कुछ महीने पहले ही सील किया था. इसके बावजूद मकान में फिर से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन अलग-अलग कमरें से विभिन्न ब्रांड के शराब को जब्त किया है. पुलिस ने दूबारा मकान को सील कर दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'शराब के किमतों का अनुमान लगाना मुश्किल'
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. मामले की पुष्टि होने के बाद तिलकामांझी थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम बना कर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. मौके से पुलिस ने एक युवक और महिला को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है. शराब के किमतों का अनुमान लगाना मुश्किल है. लिखित तौर पर कांउंट करने के बाद ही किमतों का आंकड़ा लगाया जा सकता है.

'महिला की गिरफ्तारी के बाद हुआ हंगामा'
शराब बरामद होने के बाद मकान को सील कर दिया गया है. वहीं, जब पुलिस ने मकान में मौजूद युवक के साथ महिला को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी तो. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान लोगों ने महिला की गिरफ्तारी का विरोध भी किया. छापेमारी के दौरान तिलकामांझी थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार, अवर निरीक्षक रामेश्वर टूडू समेत करीब तीन दर्जन महिला और पुरुष सिपाही मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details