बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः भूमिहीन महिलाओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग - landless women staged a protest over demands in bhagalpur

धरना के बारे में जानकारी देते हुए संपूर्ण भूमिहीन संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतपाल सिंह ने कहा कि हम लोग पिछले 33 साल से अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं.

bhagalpur
bhagalpurbhagalpur

By

Published : Jan 18, 2020, 4:52 AM IST

भागलपुरः जिले के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने संपूर्ण भूमिहीन संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में भूमिहीन महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अपनी मांगों के पक्ष में केंद्र सरकार और राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारी

भूमिहीन महिलाओं ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी और अंचलाधिकारी पर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाया है और कहा कि 23 दिसंबर को झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के लोग जिलाधिकारी से मिले थे, उस दौरान कहा गया कि सभी भूमिहीनों को जमीन और पक्का मकान बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बसाया जाएगा. लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

33 साल से लड़ रहे मांगों की लड़ाई
धरना के बारे में जानकारी देते हुए संपूर्ण भूमिहीन संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतपाल सिंह ने कहा कि हम लोग पिछले 33 साल से अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया, जबकि भारत सरकार कहती है कि हम भूमिहीनों को जमीन देकर पक्का मकान बनाकर बसाएंगे. उन्होंने कहा कि यहां के जिला प्रशासन हम लोगों के घरों के ऊपर बुलडोजर चलाकर खाली करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन हमारी मांग को नहीं मान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details