बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस और FSL की टीम - सृष्टि ज्वेलर्स भागलपुर

दुकान के मालिक को सुबह करीब 10 बजे उनके पड़ोसी दुकानदार ने जानकारी दी. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा तो दुकान के अंदर का सारा सामान गायब था.

ज्वेलर्स शॉप

By

Published : Oct 23, 2019, 4:56 PM IST

भागलपुरः शहर के बरारी थाना क्षेत्र के तिलकामांझी चौक के सृष्टि ज्वेलर्स में बीती रात लाखों रुपए की चोरी की गई. घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुकान का शटर काटकर की गई चोरी
घटना की जानकारी दुकान के मालिक मुंदीचक निवासी पिंटू कुमार पोद्दार को उनके पड़ोसी दुकानदार ने फोन पर दी. सूचना पाकर दुकान पर पहुंचे दुकानदार पिंटू कुमार ने देखा कि उनके दुकान का शटर कटा हुआ है और आलमारी के ताले टूटे हुए हैं. उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

जांच में जुटी एफएसएल की टीम
घटनास्थल पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सहित दो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात तक एफएसएल की टीम दुकान में हुई चोरी की जांच पड़ताल करती रही. एफएसएल टीम ने दुकान में लगे शीशे के ऊपर फिंगरप्रिंट और चप्पल का निशान लिया.

ज्वेलर्स शॉप में चोरी

दीपावली के लिए दुकान में हुई थी सफाई
बताया जा रहा है कि सोमवार दिन में ही सृष्टि ज्वेलर्स के मालिक पिंटू कुमार पोद्दार दीपावली को लेकर अपने दुकान में रंग रोगन का काम करवा रहे थे. रंग रोगन कराने के बाद सोमवार रात करीब 10 बजे वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए. उन्हें मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उनके पड़ोसी दुकानदार ने जानकारी दी. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा तो दुकान के भीतर का सारा सामान गायब है.

ज्वेलर्स शॉप में बिखरा सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details