भागलपुरः कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण रक्षाबंधन में महिला सिपाहियों ने अवकाश लेने की जगह अपने फर्ज को प्राथमिकता दी. जिले में कचहरी चौक पर ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी ने अपने साथ काम करने वाले सहकर्मी और पत्रकारों को राखी बांधकर त्यौहार मनाया. इस दौरान उन्होंने अपने भाई के लिए गाना भी गाया.
ड्यूटी निभा रहीं महिला पुलिसकर्मी भाई के लिए गाया गाना
प्रीति को रक्षाबंधन के मौके पर घर की याद सता रही थी. लेकिन जब भाई की जगह पर उन्हें अपने सहकर्मी और पत्रकार भाईयों का प्यार और आशिर्वाद मिला तो उन्हें काफी खुशी हुई. पुलिसकर्मी ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी.
संकट की घड़ी में ड्यूटी जरूरी
ड्यूटी कर रही प्रीति कुमारी ने बताया कि आज के दिन वे हमेशा अपने घर पर रहती थी. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि छुट्टी तो मिल जाती लेकिन संकट की इस घड़ी में ड्यूटी ज्यादा जरूरी है. प्रीति ने कहा कि भाई की कमी को मेरे साथ काम करने वाले सहकर्मी और पत्रकार भाइयों ने पूरा कर दिया है.
सहकर्मी को राखी बांधती महिला पुलिसकर्मी बहनों ने मनाई वर्चुअल राखी
बता दें कि पूरे देश भर में सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भाई-बहन के इस त्यौहार पर कोरोना संक्रमण का असर साफ दिखाई दे रहा है. इस बार कई बहनों ने वर्चुअल राखी मनाई तो कुछ बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. वहीं, कुछ ऐसी भी बहनें हैं जिन्होंने वर्दी पहनकर अपना फर्ज निभाया.