भागलपुरः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला सजौर थाना क्षेत्र के अमरपुर सड़क स्थित गौरा चौकी पेट्रोल पंप का है. यहां अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान भूलनी पंचायत निवासी 35 वर्षीय युवक विवेक पंडित के रूप में हुई है.
भागलपुरः सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत - तेज रफ्तार का कहर
विवेक पंडित अपने गांव नारायणपुर में जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन लेने के लिए गया था. दुकान से लौटने के क्रम में भागलपुर अमरपुर सड़क के गौरा चौकी पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया.
अज्ञात वाहन ने कुचला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विवेक पंडित अपने गांव नारायणपुर में जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन लेने के लिए गया था. दुकान से लौटने के क्रम में भागलपुर अमरपुर सड़क के गौरा चौकी पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. विवेक पंडित अपने परिवार और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता था.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पत्नी उषा देवी के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.