बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर सड़क हादसा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत - भैरवा तालाब के समीप सड़क हादसा

भैरवा तालाब के पास ट्रैक्टर की ठोकर से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर रोज की तरह सुबह-सुबह अपने काम पर जा रहा था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

etv bharat
मजदूर की मौत

By

Published : Dec 23, 2021, 9:04 AM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले में एक सड़क हादसा (Road Accident In Bhagalpur) हो गया. जहां ट्रैक्टर की ठोकर से मजदूर की मौत (Labour Died In Road Accident) हो गई है. घटना में मृतक मजदूर की पहचान कंपनी बाग निवासी सुभाष मंडल के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें:जमुई में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बच्चे की मौत, भागने में वृद्ध की भी रौंदा

घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के भैरवा तालाब के समीप (Road Accident Near Bhairwa Pond) की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मृतक मजदूर के भाई अरविंद कुमार मंडल ने बताया कि सुबह में भाई सुभाष मंडल मजदूरी करने भैरवा तालाब जा रहा था. उसी दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भैरवा तालाब में चल रहे काम के दौरान तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से सुभाष बुरी तरह जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें:VIDEO: नालंदा और शेखपुरा बॉर्डर पर हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल मजदूर को आनन-फानन में इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतक मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं, मृतक मजदूर के गांव में मातम पसर गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details