भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले में एक सड़क हादसा (Road Accident In Bhagalpur) हो गया. जहां ट्रैक्टर की ठोकर से मजदूर की मौत (Labour Died In Road Accident) हो गई है. घटना में मृतक मजदूर की पहचान कंपनी बाग निवासी सुभाष मंडल के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:जमुई में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बच्चे की मौत, भागने में वृद्ध की भी रौंदा
घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के भैरवा तालाब के समीप (Road Accident Near Bhairwa Pond) की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मृतक मजदूर के भाई अरविंद कुमार मंडल ने बताया कि सुबह में भाई सुभाष मंडल मजदूरी करने भैरवा तालाब जा रहा था. उसी दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भैरवा तालाब में चल रहे काम के दौरान तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से सुभाष बुरी तरह जख्मी हो गया.