भागलपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस के वजह से 21 दिनों का लॉक डाउन है. लॉक डाउन से सभी कारखाने बंद हैं. इससे मजदूरों की परेशानी बढ़ गई है. भूखमरी से बचने के लिए प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश पैदल ही जाते दिख रहे हैं.
जिले के गांधी सेतु पर शुक्रवार को लगभग दो दर्जन मजदूर पैदल ही हाजीपुर से झारखंड के गोड्डा के लिए जाते मिले. वो गोड्डा जिले के वोहरा गांव के अलग-अलग जनपदों के रहने वाले हैं. इन मजदूरों का कहना था कि घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है. इसलिए पैदल ही घर जा रहे हैं.