भागलपुर:वैश्विक महामारी से पूरा देश निपटने के लिए काफी अहम कदम उठा रहे. वहीं, इस आपदा से बचने के लिए 24 मार्च को पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिए है. कोरोना वायरस का संक्रमण को रोक ने के लिए कई अहम कदम उठाए गए है, जिसको लेकर के आम जनमानस घरों में कैद हैं तो वहीं, दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूर जमालपुर से झारखंड के बढ़हरवा के लिए पैदल निकल गए हैं.
मजदूर जमालपुर से झारखंड के बढ़हरवा के लिए निकले पैदल
कोविड-19 का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोग कोई साधन न होने के कारण घर के लिए पैदल ही रास्ता तय करने निकल गए हैं. बता दें कि तकरीबन डेढ़ दर्जन मजदूर पैदल जमालपुर से झारखंड के बढ़हरवा के लिए निकले है. उन्हें बढ़हरवा के अलग-अलग जनपदों तक जाना है. इन मजदूरों का कहना है कि हमारे सामने दो ही विकल्प हैं या तो भूखा मरो या फिर हजार किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंचो. हमने दूसरा रास्ता चुना और भगवान की कृपा से यहां तक पहुंच गए हैं.