भागलपुर: जिले के कुमार यश ने चीन, साउथ कोरिया और सिंगापुर की तरह ही भारत के लिए ‘स्टे होम’ मोबाइल एप तैयार किया है. वो फिलहाल हिसार में है और हरियाणा सरकार को फ्री में यह मोबाइल एप्लीकेशन देने जा रहे हैं. ताकि सरकार पूरी तरह से लॉक डाउन को लागू करवा सकें. हिसार में लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए मोबाइल एप का प्रयोग किया जाएगा.
चीन, साउथ कोरिया और सिंगापुर में इस तरह की एप के जरिए लॉक डाउन को सफल बनाया गया है. इस सॉफ्टवेयर की वजह से आम लोग लॉक डाउन के नियमों को नहीं तोड़ पाएंगे. इस सॉफ्टवेयर को ईविलरैट कंपनी के द्वारा बनाया गया है. ईविलरैट कंपनी द्वारा बनाये हुए मोबाइल एप का जिला प्रशासन हिसार के द्वारा शहर में ट्रायल किया जाएगा. अगर ट्रायल में सफल होता है तो इसे हिसार के साथ अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा.
बिना एंड्रायड फोन वालों के लिए दूसरा ऑप्शन