बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर के कुमार यश ने बनाया 'स्टे होम' एप, लॉक डाउन लागू कराने में होगा मददगार - मोबाइल एप्लीकेशन

लॉक डाउन में ‘स्टे होम’ मोबाइल एप के जरिए आम नागरिक को घर से निकलने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने पर बाहर जाने के लिए टोकन नंबर जारी होगा. ट्रायल सफल होते ही इसे हिसार के साथ अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा. प्रशासन को यह एप फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा.

bhagalpur
भागलपुर के कुमार यश

By

Published : Apr 10, 2020, 12:11 AM IST

भागलपुर: जिले के कुमार यश ने चीन, साउथ कोरिया और सिंगापुर की तरह ही भारत के लिए ‘स्टे होम’ मोबाइल एप तैयार किया है. वो फिलहाल हिसार में है और हरियाणा सरकार को फ्री में यह मोबाइल एप्लीकेशन देने जा रहे हैं. ताकि सरकार पूरी तरह से लॉक डाउन को लागू करवा सकें. हिसार में लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए मोबाइल एप का प्रयोग किया जाएगा.

चीन, साउथ कोरिया और सिंगापुर में इस तरह की एप के जरिए लॉक डाउन को सफल बनाया गया है. इस सॉफ्टवेयर की वजह से आम लोग लॉक डाउन के नियमों को नहीं तोड़ पाएंगे. इस सॉफ्टवेयर को ईविलरैट कंपनी के द्वारा बनाया गया है. ईविलरैट कंपनी द्वारा बनाये हुए मोबाइल एप का जिला प्रशासन हिसार के द्वारा शहर में ट्रायल किया जाएगा. अगर ट्रायल में सफल होता है तो इसे हिसार के साथ अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा.

बिना एंड्रायड फोन वालों के लिए दूसरा ऑप्शन

जिन लोगों के पास एंड्रायड फोन नहीं हैं उनके लिए जिला प्रशासन हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा. कुमार यश ने युवा इंजीनियर के साथ मिलकर इसे तैयार किया है. बता दें कि आइटी के 20 एक्सपर्ट और 200 लोग इस पर काम कर थे. कोराना पर विजय पाने के उद्देश्य से इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है.

एप से मिलेगी कई सुविधाएं

सबसे पहले एप को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें नाम, फोन नंबर, लोकेशन दर्ज करनी होगी. उदाहरण के तौर पर यदि किसी मेडिकल पर जाना है तो यह आपके एरिया के मेडिकल को एप पर दिखाएगा. उस मेडिकल शॉप पर क्लिक करना होगा. जिससे एप पर ही टोकन जारी होगा फिर अनुमति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details