भागलपुर:जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश की रहने वाली भागवत कथा वाचिका कृष्ण प्रिया राधे द्विवेदी को उनके अन्य साथियों के साथ घर भेजवा दिया है. कथा वाचिका 10 मार्च को कहलगांव के परशुरामचक में कथा वाचन करने पहुंची थी, कथा समाप्त होते लॉक डाउन हो गया. कथा वाचिका सहयोगी के साथ फंस गईं. सभी लोग पिछले डेढ़ महीने से भागलपुर के दल्लू बाबू धर्मशाला में रह रहे थे.
भागलपुरः कथा वाचिका कृष्ण प्रिया राधे द्विवेदी को प्रशासन ने भेजा यूपी, साथ में अन्य लोग भी गये - दल्लू बाबू धर्मशाला
कथा वाचिका कृष्ण प्रिया राधे द्विवेदी के साथ बस से उत्तर प्रदेश के रहने वाले छह अन्य लोगों को भी भेजा गया है. जिला प्रशासन की बस कैमूर जिले तक छोड़ेगा. जहां से उन्हें उत्तर प्रदेश की बस से उनके गृह जिले तक लेकर जाया जाएगा.
जगदीशपुर सीओ सोनू ने सभी को रवाना किया. कथा वाचिका के साथ बस में सवार अन्य लोग उत्तर प्रदेश के भदोही, उरई, झांसी और अलीगढ़ के रहने वाले हैं. प्रमोद यादव ने बताया किवो भागलपुर में मिठाई बना कर बेचते थे. जिससे घर चलता है लेकिन लॉक डाउन की वजह से यहां फंस गए. वहीं, कथा वाचिका के सहयोगी सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण यहीं रुकना पड़ा. जिलाधिकारी को जानकारी मिलते ही भागलपुर में रहने की व्यवस्था करवाई.
सुरक्षा के लिए साथ में भेजा गया गार्ड
कथा वाचिका कृष्ण प्रिया राधे द्विवेदी ने जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि लॉक डाउन में लगभग दो महीने भागलपुर में अच्छे से गुजारे. डेढ़ महीने से इस धर्मशाला में रह रही हूं, कोई परेशानी नहीं हुई. जिला प्रशासन की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई, हमेशा ख्याल रखा गया. बस में रास्ते रास्ते का नाश्ता और पानी का बोतल के अलावा सुरक्षा के लिए एक गार्ड भी साथ में भेजा गया है.