भागलपुरः तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर ने अपने छात्र, शिक्षक और कर्मियों की किसी भी शिकायत को सुनने के लिए कोविड-19 और ग्रीवांस सेल का गठन किया है. इसमें शिक्षक छात्र और विश्वविद्यालय कर्मी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कर सकेंगे.
कोविड-19 से संबंधित शिकायत होगी दर्ज
विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षकों की सहुलियत के लिए कोविड-19 सेल खोला गया है. जिस पर लोग कोविड-19 से संबंधित अपनी शिकायत कर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि शिकायत से संबंधित जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दी जाएगा. कॉलेज खुलने के बाद इसमें और भी तेजी से काम किया जाएगा.
तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर राजभवन ने दिया था आदेश
ग्रीवांस सेल पर शिकायत करते ही संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना चली जाएगी. शिकायत का जवाब 24 घंटे में अधिकारी को देना होगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान यूजीसी और राजभवन ने इन दोनों सेल को एक्टिव करने का निर्देश विभाग को दिया था. जिसके बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने दोनों सेल का गठन कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःअमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर अंतिम दौर में BJP की तैयारी
एग्जाम से संबंधित शिकायत कर सकते हैं स्टूडेंट
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह ने कहा कि ग्रीवांस सेल का गठन कर दिया गया है जिसमें डीन साइंस, डीएसडब्ल्यू ,सीसीडीसी ,प्रोफेसर इंचार्ज यूजीसीए कंट्रोल एग्जाम डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल किए गए हैं. कुलसचिव ने कहा कि स्टूडेंट को जो भी शिकायत होगी, उस पर यह सेल विचार करेंगे. उनका समय से जवाब दिया जाएगा. इस सेल पर एग्जाम से संबंधित शिकायत भी सुने जाएंगी.