एसीएस केके पाठक का निरीक्षण भागलपुर:बिहार के भागलपुर में शुक्रवार से शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठकका स्कूलों के निरीक्षण का कार्यक्रम शुरू हो गया है. वह गुरुवार की देर रात ही भागलपुर पहुंच गए थे. हालांकि, सर्किट हाउस में भी उनके लिए दो कमरे बुक किए गए थे. फिर भी वह रात में निजी होटल में रुके और शुक्रवार की सुबह से ही स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए निकल गए. सबसे पहले उन्होंने भागलपुर के टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज पहुंचकर वहां का जायजा लिया.
टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का किया निरीक्षण :अपर मुख्य सचिव केके पाठक शुक्रवार को सबसे पहले टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे. उन्होंने वहां का जायजा लिया. इस दौरान भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन भी अपर मुख्य सचिव के साथ मौजूद थे. केके पाठक ने निरीक्षण के दौरान कई जानकारी भी डीएम से ली और उचित निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि केके पाठक कहलगांव, जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर, सन्हौला व नगर निगम स्थित स्कूलों का निरीक्षण करने भी जा सकते हैं.
टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल में केके पाठक जगदीशपुर की ओर हुए रवाना : अपर मुख्य सचिव के आने की सूचना के साथ ही जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी अलर्ट हैं. केके पाठक ने भागलपुर में टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के निरीक्षण के दौरान रसोई का भी हाल देखा. इसके साथ ही उचित निर्देश भी दिए. गौरतलब है कि केके पाठक जब से शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव बने हैं, तब से एक के बाद एक सख्त फैसला ले रहे हैं. केके पाठक पद संभालने के बाद से ही सरकारी स्कूलों की व्यवस्था और शिक्षकों व कर्मियों की उपस्थिति को गंभीरता से लिये हैं और लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.
केके पाठक के आगमन से स्कूलों में हड़कंप: भागलपुर में केके पाठक के आगमन की सूचना मात्र से जिलों के स्कूलों और शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का जायजा लेने के बाद एसीएस केके पाठक भागलपुर शहर से जगदीशपुर के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि जगदीशपुर के किसी स्कूल के निरीक्षण का कार्यक्रम तय है.
ये भी पढ़ें-