भागलपुर:बिहार सरकार बेरोजगारों को स्व-रोजगार और स्वावलंबी बनाने के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में बिहार राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड (Khadi Village Industries Board) के माध्यम से राज्य के सभी खाद्य संस्थान समितियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत खादी सूत, कताई, बुनाई और ग्राम उद्योग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में भी चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-मंत्री जयंत राज बोले- 20 हजार बेरोजगारों को रोजगार देने की तैयारी में जुटा विभाग
बता दें कि भागलपुर के जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को प्रशिक्षण के लिए स्थल चयन करने का निर्देश मिला है. यह कार्यक्रम भागलपुर के नया बाजार चौक स्थित खादी ग्राम उद्योग संस्थान (Village Industries Institute) में चलाया जाएगा. परीक्षा के महाप्रबंधक और जिला खादी ग्राम उद्योग पदाधिकारी समय-समय पर प्रशिक्षण का निरीक्षण भी करेंगे. यह कार्यक्रम पटना, भागलपुर, मुंगेर, आरा, गया, छपरा, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में चलाए जाएंगे.
ग्राम उद्योग विकास के लिए बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अंतर्गत सूत काटने और कपड़ा बनाने आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए युवकों का चयन किया जाएगा. चयन के लिए एक समिति बनाई गई है. जिसका अध्यक्ष जिला ग्राम उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को बनाया है.
इसके अलावा खादी के पदाधिकारी और संबंधित संस्थान और समिति के सदस्य इस चयन समिति के सदस्य होंगे. वैसे लोग यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, जो कम से कम 7वीं पास हो और उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हो. प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों को 116 रुपये प्रत्येक दिन मानदेय के रूप में दिया जाएगा. विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओं को खादी कपड़ा बनाने के लिए प्रिंटिंग और ड्राइंग में दक्ष बनाना है. जिससे कि खादी का विकास हो सके.
इस कार्यक्रम के लिए 25 लोगों के ग्रुप का चयन किया जाएगा. जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. बांका जिले में भी श्याम बाजार में खादी ग्राम उद्योग में 25 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष और न्यूनतम 18 वर्ष रखी गई है. प्रशिक्षक और प्रशिक्षणार्थियों का मानदेय का भुगतान भी आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से किया जाएगा.
प्रशिक्षणार्थियों का चयन समीति के माध्यम से की जाएगी. इसके लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को समिति को अध्यक्ष बनाया गया है. इसमें संबंधित जिला के जिला खादी ग्राम उद्योग पदाधिकारी, सदस्य और संबंधित संस्थान या समिति के अध्यक्ष या मंत्री सदस्य होंगे. जिससे कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें:जहानाबाद: जिला पदाधिकारी ने बेरोजगारों के बीच किया ऋण वितरण
'खादी एवं ग्राम उद्योग विकास बोर्ड के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में बेरोजगारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सूत काटने और कपड़ा बनाने संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए महाप्रबंधक समिति बनाई गई है. जिसके अध्यक्ष महाप्रबंधक होंगे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अगस्त के बाद से चालू कर दिया जाएगा.' -रामशरण राम, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र