भागलपुर: जिले के मारवाड़ी पाठशाला परिसर में मारवाड़ी युवा मंच अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन करेगी. इस सम्मेलन में श्रृंगार, वीर, हास्य कवि शामिल होंगे. मंच के स्वागताध्यक्ष ने कहा कि इस समारोह का अतीत काफी गौरवशाली रहा है. कार्यक्रम में हर साल की तरह प्रवेश मुफ्त रहेगी.
1961 से यहां होता आ रहा है कवि सम्मेलन, देश के कई मशहूर कवि लेंगे हिस्सा - Bhagalpur news
भागलपुर में मारवाड़ी युवा मंच अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन करेगी. इस बात की जानकारी देते हुए मंच के स्वागताध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम को 1961 में कवि गोपाल सिंह नेपाली और रमेश चंद्र मिश्र अंगार ने शुरू किया था.
'59 साल से होता आ रहा कार्यक्रम'
इसको लेकर मारवाड़ी युवा मंच के स्वागताध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र ने बताया कि समाज में प्रेम, शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने के लिए मंच 59 वर्षों से इस कार्यक्रम को आयोजित करता आ रहा है. उन्होंने बताया कि 1961 में कवि गोपाल सिंह नेपाली और रमेश चंद्र मिश्र अंगार ने इस समारोह की नींव रखी थी. इस सम्मेलन को लेकर मारवाड़ी पाठशाला में भव्य पंडाल बनवाया गया है. जहां 5 हजार से अधिक श्रोताओं की बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं, महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है.
कई राज्यों के कवि होंगे शामिल
इस सम्मेलन में दिल्ली से अरुण जैमिनी, जबलपुर से सुदीप, देवास से शशिकांत यादव ,इंदौर से भुवन मोहिनी ,मुंबई से सुरेश मिश्रा, इटावा से योगिता चौहान, इंदौर से अमन अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को सराबोर करेंगे. कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष कुमार होंगे. मौके पर मंच के अध्यक्ष अश्वनी जोशी मोंटी, संयोजक पवन बजाज, स्वागत मंत्री आलोक बजाज, शाखा सचिव जॉनी संथालिया,कोषाध्यक्ष रवि सर्राफ, राजेश डोकानिया मौजूद रहे.