भागलपुर: अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले पर चले महाराष्ट्र सरकार के बुलडोजर को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. भागलपुर में करणी सेना के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने जीरो माइल चौक पर वीर कुंवर सिंह के प्रतिभा के सामने शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
करणी सेना ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका उद्धव ठाकरे का पुतला - करणी सेना के कार्यक्रताओं ने फूंका पुतला
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले को लेकर विरोध का दौर जारी है. बिहार के भागलपुर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया. इसके साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस को मर्डर केस के तहत दर्ज करने की मांग की.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में केस दर्ज करने की मांग
करणी सेना ने महाराष्ट्र सरकार से सुशांत सिंह राजपूत केस को मर्डर के तहत दर्ज कराने की मांग की है. करणी सेना जिलाध्यक्ष राहुल तोमर ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस तोड़कर नारी शक्ति को दबाने का काम किया है. करणी सेना इसका विरोध करती है.
नारी शक्ति का अपमान
करणी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभिनेत्री कंगना रनौत की क्या गलती थी, उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सच के न्याय की मांग की है. इसके बदले में महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत पर झूठा प्रकरण दर्ज कर बंगले में तोड़फोड़ तोड़कर नारी शक्ति का अपमान किया है. वहीं पुतला दहन से पहले करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जीरो माइल चौक पर स्थित वीर कुंवर सिंह यादव की प्रतिमा की साफ-सफाई कर उस पर माल्यार्पण किया.