भागलपुर:भारत सरकार के 1989 बैच के तेजतर्रार आईपीएस डॉ अमर कुमार पांडे ( IPS Dr Amar Kumar Pandey ) अपने परिवार के साथ कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं. विगत 5 दिनों से कर्नाटक के डीजीपी डॉ अमर कुमार पांडे बिहार के भागलपुर (Karnataka DGP In Bhagalpur) जिला स्थित अपने पैतृक गांव मक्ससपुर (Maksaspur Village) में गृह प्रवेश करने के बाद सुकून भरी जिंदगी गुजार रहे हैं. इस दौरान डीजीपी अपने पैतृक गांव के लोगों से मिल रहे हैं.
पढ़ें- एक बार फिर चर्चा में 'रॉबिनहुड पांडे' Shivdeep Lande, कहानी जान आप भी कहेंगे- वाह! बहुत खूब
भागलपुर में कर्नाटक के डीजीपी: अपने पैतृक निवास स्थान पर उन्होंने एक छोटा सा आशियाना बनाया है जिसमें अपने परिवार के साथ सुकून के साथ कुछ बचपन की यादों को ताजा कर रहे हैं तो गांव के बड़े बुजुर्ग से भी लगातार बातचीत कर रहे हैं. आम के बगीचे और गलियारे में अपने बचपन को भी ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. काफी वर्ष पहले उन्होंने कुछ वक्त अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव स्थित अपने घर में गुजारा था. वक्त बीतता चला गया पुराना घर खंडहर में तब्दील हो गया था लेकिन डीजीपी साहब को अपने गांव अपने घर से बेहद लगाव होने की वजह से एक नया आशियाना फिर से बनाया है. जहां पर वह अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश कर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
'बिहार और कर्नाटक के ऐतिहासिक संबंध':उन्होंने कहा कि कर्नाटक और बिहार के बीच ऐतिहासिक समय से मधुर संबंध रहा है. मगध वंश के राजा चंद्रगुप्त मौर्य ने मौर्य साम्राज्य की स्थापना की थी. अपने उम्र के अंतिम पड़ाव में कर्नाटक के एक हासन जिला में सन्यास लिया और मोक्ष भी प्राप्त की. ऐतिहासिक काल से कर्नाटक और बिहार की भूमि जुड़ी हुई है.