बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कन्हैया ने डाला वोट, कहा- बेगूसराय को बदनाम करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी - 4 phase election

हॉट सीट बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने अपने गांव बीहट के मसनदपुर बूथ पर वोटिंग की.

कन्हैया कुमार

By

Published : Apr 29, 2019, 10:57 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने अपना वोट डाला. कन्हैया कुमार ने कहा कि वह सभी मतदाताओं को हार्दिक बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं जनता शिक्षा और रोजगार जैसे असली मुद्दों पर वोट देगी. लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई में उनकी सीधी टक्कर केंद्रीय मंत्री और नवादा सीट से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह से है.

कन्हैया कुमार ने बीहट के मसनदपुर बूथ पर जा कर वोटिंग की. कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार देश में बदलाव का चुनाव है और बेगूसराय से संदेश जाएगा कि यहां फर्जी बातों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय को बदनाम करने वाली ताकतों को बेगूसराय में ही मुंह की खानी पड़ेगी. वहीं, मतदान से पहले कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'जब राजनीति हमारी ज़िंदगी के तमाम पहलुओं को प्रभावित करती है तो यह तय करना हमारी ज़िम्मेदारी है कि हमारी राजनीति कैसी होगी. आज वोट देने घर से ज़रूर निकलें.'

कन्हैया कुमार

चल रही है वोटिंग
बेगूसराय में सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. यहां मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी बूथों पर पहुंच रहे हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदाता चुनाव कर रहे हैं. वहीं, एनडीए उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने भी मतदान बूथ जाकर वोट डाला. वोट करने से पहले उन्होंने शक्ति धाम बड़हिया मंदिर में माथा टेका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details