भागलपुर:बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) के सनहौला प्रखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के नामांकन के दौरान कोविड-19 नियमों (Corona Guideline) की धज्जियां उड़ाने की खबर पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संज्ञान लिया है. उन्होंने ईटीवी भारत की खबर को देख शुक्रवार को कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद एसडीएम प्रखंड कार्यालय पहुंचे और मास्क चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021: तीसरे चरण के लिए सनहौला प्रखंड में नामांकन शुरू, 8 अक्टूबर को मतदान
गौरतलब हो कि सनहौला प्रखंड में तीसरे चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर गुरुवार से नामांकन शुरू हुआ है. नामांकन के दौरान पहले ही दिन कोविड-19 नियमों का उल्लंघन हो रहा था. प्रखंड कार्यालय में लगे कर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी और प्रत्याशी, प्रस्तावक और सैकड़ों की भीड़ कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे.
बता दें कि एक दिन पहले ही आपके अपने ईटीवी भारत ने "पंचायत चुनाव के नामांकन में जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, नियमों का पालन कराने वाले भी लापरवाह"खबर को चलाया था. उसके बाद इसी खबर पर डीएम ने संज्ञान लिया है.
खबर का असर था कि एसडीएम सुबह करीब 11 बजे सनहौला प्रखंड कार्यालय पहुंचे. स्वयं बिना मास्क के दिखाई दे रहे लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी. इसके अलावा बिना वजह प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़े लोगों को बाहर भी किया.
एसडीएम ने प्रखंड कार्यालय के सभी दफ्तर का एक-एक कर निरीक्षण किया. दफ्तर में बिना मास्क के दिखाई दे रहे कर्मी को जमकर फटकार लगाते हुए कोरोना नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी.
वहीं प्रखंड कार्यालय में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से हमेशा कोविड-19 का अनुपालन करने के लिए सूचना प्रेषित किया जा रहा था. बिना मास्क के दिखाई दे रहे लोगों को प्रखंड कार्यालय परिसर से बाहर जाने का निर्देश दे रहे थे.
'प्रखंड कार्यालय में नामांकन के पहले दिन कोविड-19 नियमों के उल्लंघन की खबरें मिली हैं. जिसके बाद निरीक्षण करने गए थे. हमने स्वयं कार्यालय परिसर में बिना मास्क के दिखाई दे रहे लोगों को हिदायत दी है. कार्यालय परिसर में बिना वजह खड़े दिखाई दे रहे लोगों को बाहर किया गया है. जो भी व्यक्ति कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करेंगे, उसके खिलाफ कोविड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.'-मधुकांत, एसडीएम, कहलगांव
उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में यदि भीड़ जमा हो जाती है, तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकेगा. इसलिए सुरक्षाकर्मी को भी निर्देश दिया गया कि कार्यालय परिसर में प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक को ही केवल अंदर प्रवेश करने दें. बीडीओ साहिबा को निर्देश दिया है कि हैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था कराएं और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन ना हो, उसको लेकर समय-समय पर निरीक्षण भी करें.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हमने ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना प्रेषित करवाया है. लोग मास्क पहनकर ही कार्यालय में प्रवेश करें. नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी जुलूस के शक्ल में नामांकन दाखिल करने आ रहे हैं, उसको नियंत्रण किया, जिससे कि शारीरिक दूरी का पालन कराया जा सके. जहां भी भोज के आयोजन हो रहे हैं. उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा.
खबर का ऐसा असर हुआ कि कल जहां प्रखंड कार्यालय में हजारों की भीड़ जमा थी. वहीं आज प्रखंड कार्यालय प्रत्याशी के अलावा प्रस्तावक और गवाही के साथ-साथ निर्वाचन कर्मी और सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे थे. हालांकि प्रखंड कार्यालय के बाहर हजारों की भीड़ जमा थी. लेकिन प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थिति सामान्य रही. निर्वाचन कर्मी और सुरक्षाकर्मी मास्क में और लोगों को भी मास्क लगाने का हिदायत दे रहे थे.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के नामांकन में जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, नियमों का पालन कराने वाले भी लापरवाह