भागलपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भागलपुर जिला जज अरविंद कुमार पांडे ने 26 अप्रैल से 12 मई तक भागलपुर व्यवहार न्यायालय, नवगछिया और कहलगांव न्यायालय में होने वाले सभी न्यायिक कार्रवाई को स्थगित करने का निर्देश दिया है. इस बात उन्होंने नोटिस जारी कर दी है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए तीनों व्यवहार न्यायालय में केवल रिमांड और रिलीज के कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़े:गया: रोजेदारों का सराहनीय कदम, घर तक पहुंचा रहे निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर
जिला जज ने दिया निर्देश
जिला जज ने सभी न्यायिक पदाधिकारी को जिला मुख्यालय में रहने को कहा है. जिला जज ने निर्देश दिया है कि सभी न्यायिक पदाधिकारी आवास पर रहते हुए रिमांड और रिलीज कार्य निष्पादन करें. इस आदेश के जारी होने के साथ ही दर्जनों हाई प्रोफाइल मामले की सुनवाई स्थगित हो गई है. कई मामलों में सजा के बिंदु पर सुनवाई टल गई है. गौरतलब है कि कोरोना के प्रसार के कारण पहले से ही कोर्ट वर्चुअल मूड में चलाए जा रहे थे. इसके बावजूद कई वकील और न्याय क्षेत्र से जुड़े अधिकारी संक्रमित हुए थे. जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.