बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

कार्यालय के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. दो मंजिला कार्यालय में ग्राउंड फ्लोर में कई कमरे हैं. वहीं जिलाध्यक्ष के लिए विशेष कमरे का निर्माण कराया गया है.

BJP office in bhagalpur
बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन

By

Published : Feb 23, 2020, 7:16 AM IST

भागलपुर: शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिले के सबौर रोड में मुख्य मार्ग पर बने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पटना में पार्टी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में नवनिर्मित भागलपुर कार्यालय समेत 11 जगहों पर बने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही कार्यकर्ता को संबोधित किया और उनका उत्साह बढ़ाया. साथ ही पार्टी कार्यालय को कार्यकर्ता को समर्पित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी.

संगठन कार्य को मिलेगी गति
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल और पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इस दौरान रामनारायण मंडल ने कहा कि संगठन का केंद्र कार्यालय होता है. इसलिए कार्यालय का उद्घाटन सभी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है. जिससे संगठन कार्य को गति प्रदान करने में भी काफी बल मिलेगा. वहीं पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यालय के माध्यम से संगठन का काम किया जाएगा और संगठन का विस्तार किया जाएगा.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:मंत्री नीरज कुमार के आरोप पर तेज प्रताप का पलटवार, कहा- जेल जाने से हम नहीं डरते हैं

निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च
कार्यालय के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. दो मंजिला कार्यालय में ग्राउंड फ्लोर में कई कमरे हैं. वहीं जिलाध्यक्ष के लिए विशेष कमरे का निर्माण कराया गया है. कार्यालय में भवन के चारों ओर पर्याप्त जगह छोड़ी गई है. जिसमें फूल-पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही कार्यालय के आगे कई चार पहिया वाहन एक साथ लगाए जा सकते हैं. वहीं दूसरी मंजिल पर पहुंचने के लिए 2 सीढ़ियां बनाई गई है. जिसमें से एक का उपयोग आपात स्थिति में किया जा सकेगा. इस दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details