भागलपुर: शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिले के सबौर रोड में मुख्य मार्ग पर बने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पटना में पार्टी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में नवनिर्मित भागलपुर कार्यालय समेत 11 जगहों पर बने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही कार्यकर्ता को संबोधित किया और उनका उत्साह बढ़ाया. साथ ही पार्टी कार्यालय को कार्यकर्ता को समर्पित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी.
संगठन कार्य को मिलेगी गति
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल और पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इस दौरान रामनारायण मंडल ने कहा कि संगठन का केंद्र कार्यालय होता है. इसलिए कार्यालय का उद्घाटन सभी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है. जिससे संगठन कार्य को गति प्रदान करने में भी काफी बल मिलेगा. वहीं पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यालय के माध्यम से संगठन का काम किया जाएगा और संगठन का विस्तार किया जाएगा.