बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Job Alert: हो जाइए तैयार..भागलपुर में आज से 10 फरवरी तक प्रखंडवार लगेगा जॉब कैंप - ईटीवी भारत न्यूज

भागलपुर जिले में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा एसआईएस सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड जमुई की ओर से प्रखंड वार जॉब कैंप (Job camp in Bhagalpur ) का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में जमुई के चकाई की कंपनी आई हुई है. जमुई की कंपनी कुल 1100 पदों पर विभिन्न तारीखों को भर्ती निकालेगी जो कि प्रखंड वार अलग-अलग दिनों में संपन्न होगी. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर जाॅब अलर्ट
भागलपुर जाॅब अलर्ट

By

Published : Jan 28, 2023, 3:32 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में शनिवार से प्रखंडवार जाॅब कैंपका (Job camp started in Bhagalpu) आयोजन किया जा रहा है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा प्रखंड वार एसआईएस सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड जमुई की ओर से प्रखंड वार जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप में जमुई के चकाई की कंपनी आई हुई है जमुई की कंपनी कुल 1100 पदों पर विभिन्न तारीखों को भर्ती निकालेगी जो कि प्रखंड वार अलग-अलग दिनों में संपन्न होगी.

ये भी पढ़ेंःJob Camp: बेगूसराय 25 जनवरी को लगेगा जॉब कैम्प, युवाओं को मुहैया कराया जाएगा रोजगार

जमुई की कंपनी कर रही है चयनःअवर प्रादेशिक नियोजनालय के अधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड चकाई जमुई के द्वारा पुरुष सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड के लिए 1100 रिक्तियां जारी की गई है. इनकी प्रखंडवार अलग-अलग दिन और तारीख के हिसाब से भर्ती होगी. रोहित आनंद ने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी प्राप्त करने के लिए नन मैट्रिक, मैट्रिक एवं 12वीं की डिग्री होनी चाहिए. इसमें न्यूनतम 18000 से ₹22000 मासिक वेतन मिलने की संभावना है.

यह वैकेंसी सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों के लिएः रोहित आनंद ने बताया कि इस वैकेंसी में पूर्णरूपेण पुरुष अभयार्थी ही वैकेंसी में शामिल हो सकते हैं. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु और हाइट का निर्धारण भी किया गया है. इसमें न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और हाइट 5.56 से 5.57 तक रखी गई है. इस नियोजन में भाग लेने के लिए और प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर में आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है. रोहित आनंद ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का यात्री भत्ता नहीं दिया जाएगा.

अलग-अलग प्रखंड में निर्धारित तिथि को लगेगा कैंपः प्रखंड वार आयोजित होने वाले जाॅब कैंप का विवरण इस प्रकार से है. सुल्तानगंज में 28 जनवरी, कहलगांव 30 जनवरी 2023, पीरपैती में 31.01.2023, सन्होला में एक फरवरी, बिहपुर में 2 फरवरी, गोपालपुर में तीन फरवरी को, इस्माईलपुर में 4 फरवरी, खरीक में 6 फरवरी को, नारायणपुर 7 फरवरी, नवगछिया में 08.02.2023 को, रंगरा चौक में 9 फरवरी और अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर में 10 फरवरी को जाॅब कैंप लगेगा. रोजगार कैंप सुबह 11:00 बजे से 3.00 बजे तक लगेगा.

100 सुपरवाइजर और 1000 सुरक्षा गार्ड के पद पर नियुक्तिः रोहित आनंद ने बताया कि यह नियोजन कैंप पूर्णरूपेण निशुल्क है. इस कैंप में अगर कोई पैसा लेता है तो इसकी सूचना नियोजनालय में दी जाए. इसमें सुरक्षा सुपरवाइजर की पदों की संख्या 100 और सुरक्षा गार्ड के 1000 पदों पर नियुक्ति होगी. रोहित आनंद ने बताया कि अंत में नियोजनालय भागलपुर कार्यालय परिसर में भी जॉब कैंप लगेगा. इस नियोजन में भाग लेने के लिए और प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर में आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है. रोहित आनंद ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का यात्री भत्ता नहीं दिया जाएगा.

"एसआईएस सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड चकाई जमुई के द्वारा पुरुष सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड के लिए 1100 रिक्तियां जारी की गई है. इनकी प्रखंडवार अलग-अलग दिन और तारीख के हिसाब से भर्ती होगी. यह नियोजन कैंप पूर्णरूपेण निशुल्क है. इस कैंप में अगर कोई पैसा लेता है तो इसकी सूचना नियोजनालय में दी जाए. इस नियोजन में भाग लेने के लिए और प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर में आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है" -रोहित आनंद, अधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details