भागलपुर: पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में मशहूर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नए भवन का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. इसमें कार्डियोलॉजी का सुपर स्पेशलिटी डिविजन का इलाज किया जाएगा. इसकी जानकारी कॉलेज के अधीक्षक आरसी मंडल ने दी.
दिल के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
कॉलेज अधीक्षक आरसी मंडल ने बताया कि अस्पताल में करीबन 3000 से ज्यादा मरीज रोज अपना इलाज कराने आते हैं. लेकिन हमारे पास कार्डियोलॉजिस्ट और संसाधन के अभाव में दिल के मरीजों को बड़े संस्थान में भेजना पड़ता है. जल्द ही भागलपुर में अब नए भवन का निर्माण कार्य हो रहा है. जिससे कि अब दिल के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. इस भवन में दिल की बीमारियों का विशेष तौर पर इलाज किया जाएगा.
जानकारी देते कॉलेज के अध्यक्ष सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
गौरतलब है कि भागलपुर में दिल के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ने की वजह से तत्कालीन सरकार को अस्पताल में खास करके दिल के मरीजों का विशेष तौर पर इलाज करने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था. इसके बाद राज्य सरकार ने अस्पताल के लिए भूमि को चिन्हित कर कार्डियोलॉजी का स्पेशलिटी डिपार्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. भवन निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. जो कि जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर बनाने का भी प्रस्ताव पारित
बतातें चलें कि भागलपुर के सबसे बड़े अस्पताल में हाल के दिनों में न्यूरो सर्जरी की भी सेवा शुरू की गई है. लेकिन जिस तरह का ऑपरेशन थिएटर न्यूरो डिपार्टमेंट को चाहिए वैसे संसाधन के साथ ऑपरेशन थिएटर नहीं होने की वजह से अभी भी न्यूरोसर्जरी के मरीजों को बाहर का रुख करना पड़ता है. नए भवन में विशेष तौर पर आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर बनाने का भी प्रस्ताव पारित हो चुका है. जो कि जल्द ही तैयार हो जाएगा.