बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी का एक और U-टर्न, बोले- मैं नहीं हूं CM उम्मीदवार - सरकार पूरी तरह से विफल

जीतन राम मांझी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन की ओर से बिहार में सीएम पद के कई चेहरे हैं. हालांकि, इसको लेकर अब तक किसी भी प्रकार की बैठक नहीं हुई है.

बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

By

Published : Sep 24, 2019, 10:36 PM IST

भागलपुर:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी मंगलवार को भागलपुर पहुंचे. वहां उन्होंने नाथनगर विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान मांझी ने महागठबंधन की ओर से अपनी सीएम दावेदारी को लेकर बयान दिया.

मंच पर दिखाई पार्टी की एकता

जीतन राम मांझी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन की ओर से बिहार में सीएम पद के कई चेहरे हैं. हालांकि, इसको लेकर अब तक किसी भी प्रकार की बैठक नहीं हुई है. जल्द ही महागठबंधन बैठक कर सीएम पद के नाम की आधिकारिक घोषणा करेगी.

बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

मांझी ने अपनी दावेदारी को किया सिरे से खारिज
मांझी ने कहा कि महागठबंधन की बैठक 24 को ही होनी थी. लेकिन, तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे की वजह से यह बैठक स्थगित कर दी गई. खुद के सीएम के दावेदार के सवाल पर मांझी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी पद के लिए राजनीति नहीं की है. आगे भी मैं सिर्फ जनता के सेवक के तौर पर काम करूंगा.

भागलपुर पहुंचे जीतन राम मांझी

नीतीश सरकार पर किया प्रहार
पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने प्रदेश के बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को लेकर सरकार पर हमला किया. मांझी ने कहा कि बिहार में आज तक कभी नहीं सुना था कि एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल किया जाता हो और बिहार के पुलिस मूकदर्शक बनी रहे.

मांझी ने बिगड़ती व्यवस्था पर उठाए सवाल
मीडिया से बातचीत के दौरान मांझी ने कहा कि राज्य में मॉब लिंचिंग के नाम पर गरीब लोगों को पीटा जा रहा है. पहली बार प्रदेश की ऐसी दुर्गति हुई है. मांझी ने कहा कि नल जल योजना में घटिया पाइप का उपयोग किया गया है. लोगों को ही पानी मिल रहा है. मांझी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details