भागलपुर: जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मिश्रा टोला लेन में दो युवक बर्तन साफ करने वाला साबुन बेचने के बहाने एक व्यक्ति के घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश घर में रखे लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गए.
भागलपुर: अपराधियों ने साबुन बेचने के बहाने घर में घुसकर लूट लिए ढाई लाख के जेवर - Mishra Tola of Bhagalpur
भागलपुर में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है. बर्तन साफ करने वाला साबुन बेचने के बहाने अपराधियों ने व्यक्ति के घर में जमकर लूटपाट की.
पीड़ित पुष्पलता देवी ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे दो युवक बर्तन साफ करने वाला साबुन बेचने के बहाने घर में घुस गए. बर्तन सफाई के दौरान दोनों ने आभूषण सफाई की भी बात कही, लेकिन मैंने मना कर दिया. इस दौरान उन्होंने पानी लाने के लिए कहा, पानी लाने के लिए जैसे ही वो घर के अंदर गई. घर में रखे अलमारी से सामान चुराने लगे. ये देखकर मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया. लेकिन दोनों युवकों ने मुझे पकड़कर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मेरे कान, नाक, गले और हाथ से सोने के आभूषण और अलमारी में रखे आभूषण लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. बता दें कि बुधवार को ही इशाकचक थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद यादव के घर कबाड़ी वाले ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में भी पुलिस को अब तक कुछ हाथ नहीं लगा है. वहीं, जिले में ऐसी घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.