बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: भागलपुर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच कर रहे सामाजिक संगठन - Corona virus

डॉक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सोसायटी के सदस्य अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियों का चेकअप किया गया और जरूरतमंद पुलिसकर्मियों को निशुल्क दवा भी वितरित किया.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Apr 17, 2020, 11:53 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिले की जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सामाजिक जरूरतों को भी पूरा किया जा रहा है. सोसाइटी के अध्यक्ष और प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है.

डॉक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सोसायटी के सदस्य अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियों का चेकअप किया गया और जरूरतमंद पुलिसकर्मियों को निशुल्क दवा भी वितरित किया.

पुलिसकर्मियों की जांच करते डॉक्टर

पहले भी किये गये इस तरह के कार्यक्रम
इससे पहले भी सोसाइटी द्वारा यातायात के नियमों का पालन कराने को लेकर शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है. ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच उनके उत्साह को बनाए रखने के लिए इस तरह का कार्यक्रम समय-समय पर किया जाता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details