भागलपुर: जेडीयू ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर शहर के लहरी टोला के साह धर्मशाला में जिला अध्यक्ष डॉ.विजय कुमार की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक की गई. जिसमें चुनाव से पहले पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कई जरूरी निर्देश दिए गए.
2020 विस चुनाव के लिए JDU ने शुरू की तैयारी, संगठन की बैठक में दिए गए कई महत्वपूर्ण निर्देश
जिला जेडीयू के अध्यक्ष ने कहा कि आज की बैठक में चुनाव पूर्व संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई. जिसमें पार्टी को प्रखंड से लेकर पंचायत और बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा.
JDU जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
जिला जेडीयू के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि आज की बैठक में चुनाव पूर्व संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई. जिसमें पार्टी को प्रखंड से लेकर पंचायत और बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रखंड और बूथ स्तर पर एक अध्यक्ष और एक सचिव की नियुक्ति की जाएगी. जिलाध्यक्ष ने ये भी कहा कि उन दोनों का दायित्व होगा अपने पंचायत में संगठन को मजबूत करना.
सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता
बता दें कि इस बैठक में नाथनगर के नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी पंचम श्रीवास्तव, जिला संगठन प्रभारी समीम इकबाल, विधानसभा संगठन प्रभारी गोरेलाल मंडल, भागलपुर के पूर्व महापौर दीपक भुवानिया, जिला उपाध्यक्ष संजय शाह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.