बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU विधायक गोपाल मंडल का बेटा गिरफ्तार, बरारी गोलीकांड मामले में था वांटेड - etv bharat bihar

भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी (Firing Over Land Dispute in Bhagalpur) मामले के वारंटी जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर पुलिस को खुली चुनौती देना इन्हें महंगा पड़ा है. जानें पूरा मामला..

jdu mla son arrested in bhagalpur
गोपाल मंडल का बेटा आशीष मंडल गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 3:12 PM IST

JDU विधायक का बेटा गिरफ्तार

भागलपुर:बिहार के भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में फायरिंग मामले में जदयू विधायक के बेटे आशीष मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (ashish mandal Arrested) दरअसल 12 दिसंबर को बरारी थाना क्षेत्र में गोलीबारी(Bhagalpur Firing Case) हुई थी. जमीन विवाद को लेकर हुई इस गोलीबारी में जदयू विधायक गोपाल मंडल (FIR On JDU MLA Gopal Mandal) और उनके पुत्र समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आशीष मंडल के खिलाफ वारंट था. पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. (jdu mla son arrested in bhagalpur)

पढ़ें-'ना मैं किसी से डरता हूं.. ना तो मेरे पिता डरते हैं', JDU विधायक गोपाल मंडल के वारंटी बेटे का VIDEO वायरल

बोली आशीष की मां- 'चुनाव में हानि पहुंचाना है मकसद': आशीष मंडल की मां सविता देवी ने कहा कि मैं मेयर का चुनाव लड़ रही हूं. इसको प्रभावित करने के लिए जबरदस्ती मेरे बेटे को पुलिस ले गई है. कोई वजह नहीं है. वहीं आशीष मंडल के रिश्तेदार राजेश कुमार पांडे ने कहा कि बिना किसी सूचना के मेरे घर से आशीष को पुलिस ले गई है.

"मेरा चुनाव है. चुनाव में हानि पहुंचाने के लिए जबरदस्ती मेरे बेटे को ले गया. आशीष को उठाकर पुलिस ले गई. बिना किसी कारण के ले गई."- सविता देवी, आशीष मंडल की मां

"हम घर में नहीं थे. बिना किसी सूचना के पुलिस घर में घुस गई. वारंट भी नहीं था. कैसा ये प्रशासन है?"- राजेश कुमार पांडे, आशीष मंडल के रिश्तेदार

एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व किया गया गिरफ्तार: आशीष मंडल को भागलपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. भागलपुर के एएसपी शुभम आर्य CIAT की टीम के साथ बरारी स्थित विधायक पुत्र के द बिग डैडी रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां से आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आशीष को कोर्ट के स्टेशन हाजत लाकर एएसपी ने पूछताछ की.

"हमें सूचना मिली थी कि अभियुक्त अपने चुनाव कार्यों के लिए बाहर आए हैं. सूचना के बाद गठित टीम मौके पर पहुंची और विधि सम्वत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित की. अन्य नामजदों की गिरफ्तारी भी त्वरित तरीके से की जाएगी. छापेमारी टीम सक्रिय तरीके से लगी हुई है. न्यायालय में पेशी के बाद आगे विधि सम्वत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा."- शुभम आर्य, एएसपी

वारंट जारी होने के बाद भी घूम रहा था आशीष:इसी बीच आशीष मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में आशीष मंडल कहते नजर आ रहे हैं कि मैं आशीष मंडल और मेरे पिता गोपाल मंडल किसी से भी नहीं डरते हैं. बरारी गोलीकांड मामले में आरोपित विधायक गोपाल मंडल का पुत्र आशीष मंडल खुलेआम घूम रहा है. 'द बिग डैडी रेस्टोरेंट" में रविवार को आयोजित क्रिसमस पार्टी के दौरान वारंटी आशीष मंडल ने भाषण देते हुए कहा कि मेरी मां सविता देवी मेयर पद पर खड़ी हुई हैं. उनका सारा काम हम ही देख रहे हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनके पक्ष में प्रचार-प्रसार करें. (ashish mandal viral video )

बरारी थानेदार को शोकॉज किया गया:12 दिसंबर को बरारी कॉलोनी के समीप अप्रोच रोड की जमीन पर चली गोली के बाद फरार रहे विधायक पुत्र आशीष, धनंजय, दिलीप और संजीव के विरुद्ध वारंट जारी है. रविवार को द बिग डैडी रेस्टोरेंट में आयोजित क्रिसमस पार्टी में वारंटी आशीष मंडल के साथ बिहार पुलिस का जवान भी नजर आया था. पूरी वर्दी में मौजूद पुलिस जवान आशीष मंडल के इर्द-गिर्द घूमता दिख रहा था. जिसके बाद पुलिस की ही भूमिका पर सवाल उठे थे. वहीं पुलिस मुख्यालय भी इस मामले को लेकर गंभीर रहा और बरारी थानेदार को शोकॉज किया गया था.

बरारी मारपीट और फायरिंग में चार लोग हुए थे घायल:दरअसल, 12 दिसंबर सोमवार को भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग हुई थी. जिसमें विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष कुमार और उसके दोस्तों के नाम सामने आए थे. विवाद में एक युवक के सिर में गोली भी लगी थी. मारपीट में कुल चार लोग घायल हुए थे. बताया जाता है कि गोली लगने से जख्मी युवक की जमीन पर विधायक गोपाल मंडल कब्जा करना चाह रहे थे. विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. घायल युवक का की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई थी. जिसे इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया था.

JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटा गिरफ्तार : घटना में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. विवाद बढ़ने पर विधायक के पुत्र आशीष मंडल ने गोली चला दी. रवि कुमार नामक शख्स के मुंह के पास गोली लगी. घटना के बाबत जदयू विधायक गोपाल मंडल से ईटीवी भारत की टीम ने जब टेलीफोन पर संपर्क किया तो उन्होंने घटना में अपने पुत्र की संलिप्तता से इंकार किया था. उन्होंने कहा था कि आरोप बेबुनियाद है लेकिन अब विधायक पुत्र को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

"आज कल अखबार में सबसे पहले मेरा ही नाम आ रहा है. विधायक पुत्र आशीष कुमार मंडल. किसी को किसी भी तरह की समस्या हो, तो लोग मेरे पास आएं और अपनी परेशानी बताएं, उसका हल निकाला जायेगा. विधायक गोपाल मंडल को जानते हैं न, वो जिस तरह से नहीं डरते.. मैं आशीष कुमार मंडल भी किसी से नहीं डरता."- आशीष मंडल, विधायक गोपाल मंडल के बेटे

आशीष मंडल का वायरल वीडियो

'मैं और मेरे पिता गोपाल मंडल किसी से नहीं डरते':आगे वायरल वीडियो में आशीष कहते हैं मेरी मां को ही वोट दें और दिलवाएं. इसके ठीक बाद धमकी भरे लहजे में आशीष मंडल कहते दिख हैं कि " आप लोग विधायक गोपाल मंडल को जानते हैं न, वो किसी से नहीं डरते हैं. उसी तरह मेरा नाम आशीष कुमार मंडल और मैं भी किसी से नहीं डरता हूं. इस दौरान वारंटी आशीष मंडल ने मॉर्डन कपड़े पहननेवाली लड़कियों का समर्थन किया है. वहीं मनचलों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह के कपड़े अगर लड़की पहनें, तो उसे गंदी नजर से नहीं देखना है. भाषण के दौरान उन्होंने भागलपुर में स्टूडियो खोलने व भागलपुर को दिल्ली जैसा मॉर्डन बनाने की भी बात कही.

Last Updated : Dec 27, 2022, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details