भागलपुर :हमेशा अपने बयानों और कारनामों से सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) एक बार फिर लाइम लाइट में आ गए हैं. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि गठबंधन (Gopal Mandal On JDU RJD Alliance) विषय पर मैं लोकसभा चुनाव के बाद बोलूंगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी नीतीश से मिलने जाते हैं, यह साधारण बात है.
ये भी पढ़ें - VIDEO: 'ले चलीं घुमावे बुलेट पर जीजा'.. सुनते ही होश खो बैठे JDU विधायक गोपाल मंडल, नाचकर लूट ली महफिल
नवगछिया अनुमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोपाल मंडल ने कहा, ''तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार चाचा-भतीजा हैं. लालू जी हैं नहीं, तो चाचा और पिता किसे बोलेंगे. नीतीश जी लालू जी के सहयोगी रहे हैं. दोनों साथ ही जेल में भी रहे हैं. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलने जाते हैं, यह साधारण बात है.''
गठबंधन विषय पर मैं लोकसभा चुनाव के बाद बोलूंगा : आरजेडी से गठबंधन की संभावनाओं पर गोपाल मंडल ने कहा कि हमलोग सीना तोड़ आदमी हैं. सामने वाला दरवाजा तोड़ते हैं. नीतीश जी पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे, बीजेपी को छोड़ने नहीं जा रहे हैं. गठबंधन विषय पर मैं लोकसभा चुनाव के बाद बोलूंगा.
ये भी पढ़ें - VIDEO: 'होश न खबर है, ये कैसा असर है..' गाने पर जमकर थिरके JDU विधायक गोपाल मंडल