भागलपुरः बिहार के भागलपुर में नवगछिया कचहरी परिसर में विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल(gopal mandal on municipal elections in bhagalpur) ने भागलपुर निकाय चुनाव में उनकी पत्नी सविता देवी की हार का कारण रुपये की कमी होना बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने वाली डॉ वसुंधरा लाल (Dr Vasundhara Lal) ने चुनाव में पांच करोड़ रुपये खर्च किये और उनसे भी ज्यादा सीमा साह ने छः से सात करोड़ रुपये खर्च किए.
'हम पैसा देकर वोट नहीं लेते': विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि वो लोग पैसे वाली पार्टी नहीं हैं, पैसा देकर वे लोग वोट नहीं लेते हैं. किसी भी चुनाव में उन्होने रुपये देकर जीत हासिल नहीं की है. मंडल ने हार के अन्य कारणों को बताते हुए कहा कि सभी प्रत्याशी काफी पहले से चुनाव की तैयारी कर रहे थे. वे एकाएक एक चुनावी मैदान में आये, यह भी एक कारण है.
ये भी पढे़ंः'ना मैं किसी से डरता हूं.. ना तो मेरे पिता डरते हैं', JDU विधायक गोपाल मंडल के वारंटी बेटे का VIDEO वायरल
"हमलोग पैसे वाली पार्टी नहीं हैं, पैसा देकर हमलोग लोग वोट नहीं लेते हैं. चुनाव जीतने वाली डॉ वसुंधरा लाल ने चुनाव में पांच करोड़ रुपये खर्च किये और उनसे भी ज्यादा सीमा साह ने छः से सात करोड़ रुपया खर्चा किया. वो लोग काफी पहले से तैयारी कर रहे थे. हमलोग एकाएक बाद में मैदान में आए हमारी तैयारी पूरी ठीक तरह से नहीं थी"- गोपाल मंडल, विधायक
आपत्तिजनक बयान देने वालों पर होगी कार्रवाईःवहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री के विरुद्ध दिए गए सुधाकर सिंह के आपत्तिजनक बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के बयान से जिम्मेदार नेताओं को बचना चाहिये. इस तरह का बयान देने वाले नेताओं पर पार्टी स्तर से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. गोपाल मंडल ने बताया कि समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नवगछिया भी आएंगे. शराबबंदी से हो रही मौत पर उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बंद है. लेकिन जो भी लोग चोरी छिपे शराब पीते हैं, किसी तरह की घटना के लिये जो ऐसा करते हैं वे ही जिम्मेदार होंगे. किसी भी सूरत में शराब नहीं पीना चाहिये.
डॉक्टर वसुंधरा ने 9441 मतों से गजाला परवीन को हरायाः आपको बता दें कि नगर निगम चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण पद मेयर के पोस्ट पर ही सबकी नजरें टिकी रहती हैं. इस बार भागलपुर नगर निगम से मेयर पद पर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने जीत दर्ज की है. जबकि डिप्टी मेयर पद पर डॉ सलाउद्दीन अहसन ने कामयाबी हासिल की. डॉक्टर वसुंधरा ने तकरीबन 9441 मतों से अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी गजाला परवीन को हरा कर ये बड़ी जीत हासिल की. इस दौड़ में विधायक गोपाल मंडल की पत्नी भी शामिल थीं, जो इस रेस में काफी पीछे छूट गईं.