भागलपुर: जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार निशाने पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी हैं. उन्होंने अपने बयान में उन्हें दलबदलू नेता कह दिया. बता दें कि बीते दिनों डिप्टी सीएम को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस बयान को लेकर एक बार फिर उन्होंने प्रेस वार्ता किया. उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं.
यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'
बता दें कि उन्होंने कहा था, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने नवगछिया के खरनय धार पर बसे 52 घर को बचाने के लिये करीब 25 से 30 लाख रुपया वसूल किया है. विधायक ने दावा करते हुए कहा कि इसकी जांच सरकार करवा ले तो पता चल जाएगा. प्रेस वार्ता में विधायक ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
'सम्राट चौधरी दलबदलू नेता है. उसकी क्या वैल्यू, वह क्या मुझे पार्टी से निकलवाएगा, कभी चुनाव भी लड़ा है. चुनाव कैसा होता है जानता भी है, सम्राट चौधरी. उसकी कोई औकात नहीं मेरे सामने. सम्राट चौधरी कहते हैं कि मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. पार्टी से निकालने की बात कहता है. मेरा कोई मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा है. मुझे डिप्टी सीएम ने बोलने को मजबूर किया है.'-गोपाल मंडल, जदयू विधायक, गोपालपुर
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि हमें पार्टी से निष्कासित करने को कह रहे हैं. डिप्टी सीएम को पार्टी से निकालना चाहिए. डिप्टी सीएम उल्टा सीधा काम करते हैं. हमारे दुश्मन के साथ बैठकर खाना खाते हैं और बातचीत करते हैं.