बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU MLA Gopal Mandal : 'मेरे गाड़ी में डंडा रहता है.. थाना प्रभारी-सीओ नहीं करते काम.. हम सुधार देंगे'

बिहार के नवगछिया में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने इस बार बयान देकर बिहार के अफसरों से पंगा ले लिया. उन्होंने कहा कि बिहार के थाना प्रभारी और सीओ काम नहीं करते हैं. उन्होंने इन अफसरों को सुधार देने की बात कही और चेताते हुए कहा कि उनकी गाड़ी में हर वक्त एक डंडा रहता है. अगर आ गया तो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 4:21 PM IST

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े बोल

भागलपुर : जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडलअक्सर अपने विवादित कारनामों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. उनकी वजह से कई बार सरकार की किरकिरी भी हुई है. एक बार फिर जेडीयू नेता गोपाल मंडल ने अपना मुंह खोला है. उन्होंने बात तो जनता के हित की कही, लेकिन लहजे को कोई भी ठीक नहीं कह सकता. इस बार उन्होंने कहा कि ''बिहार के थाना प्रभारी और सीओ बिगड़ चुके हैं, लेकिन इनको सुधारने का काम हमारे जैसा गोपाल मंडल करेगा.''

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'CM नीतीश का जो विरोध करेगा.. उसकी गर्दन उतार देंगे', JDU विधायक का विवादित बयान

''पूरे बिहार के थाना प्रभारी और सीओ बिगड़ चुके हैं, लेकिन सुधारेगा कौन? हमारे जैसा गोपाल मंडल सुधारेगा. काम नहीं होगा तो हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं. एक ही बात कहते हैं कि काम करोगे या हम आएं. काम होने लायक है तो करो, अपनी नौकरी खतरे में मत डालो, हमको बुलाओ मत.''-गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े बोल : दरअसल, नवगछिया में आयोजित जेडीयू जिला कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी. मंच से विधायक गोपाल मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''हमारे लोगकहते हैं जमीन का मोटेशन नहीं होता है, कोई काम नहीं होता है. बिहार में व्यवस्था लचर है, लेकिन आप लोग हमको चुनकर भेजे हैं तो सबका काम होगा. हमारी सरकार मजबूत है और हर काम करने के लिए तैयार है.''


क्या बिहार के अफसर डंडे से काम करेंगे? : अब सवाल है कि बिहार में क्या विधायक के डंडे से सीओ और थाना प्रभारी काम करेंगे? काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के लिए विभाग है, उसके सचिव हैं, वरीय अधिकारी हैं. वो विभागीय स्तर से कार्रवाई करेंगे. लेकिन, गोपाल मण्डल के बयान से तो साफ जाहिर हो रहा है कि काम में लापरवाही बरतने वाले सीओ, थाना प्रभारियों को वो डंडा से पीटेंगे.

जब बयानों ने से उलझे जेडीयू के गोपाल : ये कोई पहला मामला नहीं है. गोपाल मंडल अपने अनोखे कारनामों से हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं. कभी ट्रेन में बिना कपड़ों के घूमने की वजह से हंगामा करा चुके हैं तो कभी उनके गांव में जमीन विवाद में गोलीबारी को लेकर सवालों के घेरे में रहे हैं. अपने बयानों से हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने कहा था कि जो सीएम नीतीश का विरोध करेगा उसका गला उतार देंगे. इस बयान पर खूब बवाल हुआ तो उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी थी. इस बार भी अफसरों पर दिया गया उनका ये बयान उल्टा पड़ने वाला है.

Last Updated : Jun 20, 2023, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details