बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU विधायक गोपाल मंडल बोले- 'अबकी बार सांसद बनेंगे' - etv bihar news

निकाय चुनाव में आरक्षण (EBC reservation issue in bihar) का मुद्दा अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मुद्दे पर में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग के सहयोग से ही नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. पढ़ें पूरी खबर...

जदयू विधायक गोपाल मंडल
जदयू विधायक गोपाल मंडल

By

Published : Dec 9, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 2:58 PM IST

भागलपुर: नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में एक प्रेस वार्ता के आयोजन में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फगोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने अतिपिछड़ा आरक्षण मुद्दे पर केन्द्र सरकार (Gopal Mandal attacks BJP on EBC reservation) को घेरते हुए कहा कि 'अतिपिछड़ा को जो छोड़ कर चलेगा, उसे कहीं जगह नहीं मिलने वाला है'. विथायक ने कहा कि भाजपा अतिपिछड़ा समाज को बरगलाने का काम कर रही है. पीएम भी अतिपिछड़ा के सहयोग से बने हैं. बिहार सरकार अति पिछडों की सरकार है. नगर निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों की हिस्सेदारी को समाप्त करने के लिये भाजपा कुचक्र रच रही है.

ये भी पढ़ें-गोपाल मंडल को बीजेपी MLA इंजीनियर शैलेंद्र की सलाह- 'TRP के लिए अनर्गल बयानबाजी ना करें'

अतिपिछड़ा आरक्षण को लेकर बोले जदयू विधायक


सांसद बनेंगे, वर्तमान सांसद का नहीं दिखता है चेहरा:गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगर पार्टी आलाकमान उसे मौका देती है तो वे 2024 में एमपी का चुनाव लड़ेंगे और सांसद बनकर भ्रष्टाचार पर नकेल कसेंगे. उन्होंने कहा कि अगर वे एक बार एमपी बन जायेंगे तो जीवन भर एमपी रहेंगे और दिखा देंगे कि एमपी होता क्या है. विधायक ने कहा कि वे लोग कहीं जाते हैं तो लोग कहते हैं कि एमपी साहब नहीं आते हैं. वर्तमान सांसद पार्टी की नजर से भी गिर गए हैं और पब्लिक की नजर से भी गिर गए हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद का चेहरा पांच साल तक नहीं दिखता है. उनसे कहीं भेंट नहीं होता है. इस दौरान विधायक राजद सांसद के कार्यकाल की आलोचना करने से नहीं चूके.

राजनीतिक व्यक्ति को परिवारवाद करना ही चाहिए:गोपाल मंडल ने कहा कि यहां परिवारवाद नहीं है. राजनीतिक व्यक्ति परिवारवाद करते ही हैं और करना ही चाहिए. उन्होंने रोहिणी द्वारा लालू प्रसाद यादव को किडनी दिए जाने का उदाहरण देकर उपरोक्त कथन को सिद्ध करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि आज लालू जी को पुत्री थी तो उन्हें जीवनदान मिला. यहां तो लोग खून देने के लिए भी तैयार नहीं होते हैं. नवगछिया नगर परिषद के संदर्भ में गोपाल मंडल ने कहा कि चुनाव पार्टी के स्तर पर नहीं हो रहा है. इसलिए जो भी चुनावी मैदान में हैं सभी उनके अपने हैं.

विधायक बनकर नहीं, पति बनकर करेंगे पत्नी का प्रचार:भागलपुर नगर निगम से पत्नी सविता देवी की उम्मीदावरी की चर्चा करते हुए कहा कि वे एक विधायक होने के नाते उनका प्रचार नहीं करेंगे, बल्कि पति होने के नाते उनका चुनाव प्रचार करेंगे. विधायक ने कहा कि अब तक भागलपुर में कोई राजनीतिक व्यक्ति मेयर नहीं बना है, इसलिए भागलपुर का विकास नहीं हुआ है. सविता देवी दस वर्ष जिला परिषद की अध्यक्ष रही है और वह मेरे निर्देशन में चलती है. इसलिए उनके मेयर बनने के बाद काफी विकास होगा. प्रेस वार्ता में विधायक के साथ नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष श्री त्रिपुरारी कुमार भारती, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो0 शाहिद रजा, पूर्व जिला प्रवक्ता कुमार मिलनसागर, चिकित्सा प्रकोष्ठ के दीपक कुमार, जदयू नेता विमल देव राय, ज्ञानशक सिंह, इफ्तिखार आलम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी के अलावे बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद थे.

"अगर पार्टी आलाकमान ने चाहा तो वे 2024 में एमपी का चुनाव लड़ेंगे. वे पब्लिक का काम करते हैं और एमपी बन कर भी करेंगे. भ्रष्टाचार पर नकेल कसेंगे और अगर वे एक बार एमपी बन जायेंगे तो जीवन भर एमपी रहेंगे और दिखा देंगे कि एमपी होता क्या है. विधायक ने कहा कि वे लोग कहीं जाते हैं तो लोग कहते हैं कि एमपी साहब नहीं आते हैं. वर्तमान सांसद पार्टी की नजर से भी गिर गए हैं और पब्लिक की नजर से भी गिर गए हैं"- गोपाल मंडल, जदयू विधायक

ये भी पढ़ें-लक्ष्मी पूजा को लेकर अपने बयान पर घिरे BJP विधायक, महागठबंधन ने कहा- 'आस्था के साथ खिलवाड़ न करें'

Last Updated : Dec 9, 2022, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details