बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'सठिया गए हैं लालू..' राहुल के सपोर्ट में बोलने पर भड़के नीतीश के MLA गोपाल मंडल

भागलपुर में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से महागठबंधन में विभेद पैदा करने वाला बयान दिया है. इस बार उनका आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को लेकर सुर बिगड़ा है. मुंबई बैठक में लालू यादव का राहुल गांधी को सहयोग करने की बात उन्हें नागवार गुजरी और उन्होंने कह दिया कि लालू यादव सठिया गए हैं. उनके कह देने से कोई प्रधानमंत्री नहां बन जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

गोपाल मंडल
गोपाल मंडल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 10:29 PM IST

गोपाल मंडल का बयान

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से सटे नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार उनके निशाने पर लालू यादव हैं. गोपाल मंडल ने साफ कर दिया कि लालू यादव बिना मतलब राहुल गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश कर रहे हैं. विपक्षी दलों को नीतीश कुमार ने एक करने की पहल की और उनको लोग पीएम उम्मीदवार मानते भी हैं. ऐसे में बार-बार राहुल गांधी को सहयोग करने की बात जेडीयू विधायक को नागवार गुजरी.

ये भी पढ़ें :Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने मौखिक ताज पहना तो दिया.. अब देखिये वक्त क्या करता है', तेजस्वी पर बोले JDU विधायक

'नीतीश कुमार को लोगों ने पीएम उम्मीदवार माना है' : गोपाल मंडल ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान के लोग को नीतीश कुमार ने संगठित किया. नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार के योग्य हैं. ऐसे पूरे देश के लोग मानते भी हैं. उन्होंने मेहनत की है. देशभर के जितनी भी क्षेत्रीय पार्टियां थी, सबको बुलाया और बीजेपी के विरोध में एक साथ होने का आग्रह कर एकजुट किया है. अब ऐसे में किसी के भी कहने से कोई भी प्रधानमंत्री नहीं बन जाता है.

"सिर्फ लालू जी के कह देने से राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाएंगे न. अभी लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. इस कारण थोड़ा उनका दिमाग सठिया गया है. पटना बैठक में भी शादी की बात कह राहुल गांधी की बारात जाने की बात कह दी. इस पर भी मीडिया में हो-हो होने लगा. अरे नीतीश कुमार को लोगों ने मान लिया है. कई राज्य के मुख्यमंत्री ने योग्य माना, लेकिन राहुल गांधी को लोग मानेगा तब न प्रधानमंत्री बनाइएगा".-गोपाल मंडल, विधायक, जदयू

राहुल को लोग नहीं मानते पीएम उम्मीदवार : जेडीयू विधायक ने कहा कि लालू यादव बैकवर्ड के मसीहा हैं. हमारे पुराने नेता रह चुके हैं. वह हंसाने का काम करते हैं. मजाक करते है, वो ठीक है. अब लालू जी ने राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने लगेंगे, उनके ऐसा करने से क्या यह हो जाएगा. अभी चुनाव में क्या होगा किसी को कुछ पता नहीं है. ऐसें में जल्दबाजी क्या है. लोग जिसको पसंद करेगा वही पीएम उम्मीदवार बनेगा. मैं यह नहीं कहता कि राहुल जी प्रधानंत्री बनने योग्य नहीं हैं. उनका कुल खनदान प्रधानमंत्री बनते आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details