भागलपुर:गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक नीरज मंडल ऊर्फ गोपाल मंडल के विवादित बयान पर जदयू नेता कहकाशां परवीन ने कहा कि विधायक के ऊपर पार्टी निर्णय लेगी. पार्टी उनके बयान को देख रही है. पार्टी आलाकमान विधायक के बयान पर क्या निर्णय लेंगे यह आने वाले समय में पता चल जाएगा.
यह भी पढ़ें: AIIMS में लालू यादव की हालत स्थिर, आज जारी हो सकता है मेडिकल बुलेटिन
गोपाल मंडल ने बिहरपुर विधायक के कहा था 'बैल'
विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार गोपाल मंडल विवादित बयान देकर मीडिया में छाए हुए हैं. वे चुनाव बाद सेबिहपुर के विधायक इंजीनियर शैलेंद्रपर कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. तो वहीं, भागलपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे रोहित पांडे के खिलाफ भी हुए विवादित बयान दे चुके हैं. वर्तमान विधायक का बयान फिर से चर्चा में आ गया है. उन्होंने भाजपा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को "बेल" करार दिया है. साथ ही उनके सुरक्षा को लेकर कहा कि वो एक गार्ड के लायक भी नहीं है. जिसके चलते वे एक बार फिर से सुर्खियों में बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: 'साइकिल गर्ल' से PM करेंगे वर्चुअल संवाद, ईटीवी भारत से ज्योति ने कहा-सपने में भी नहीं सोचा था
कहकाशां परवीन भागलपुरमें पार्टी के द्वारा आयोजित जननायक कपूरी ठाकुर के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. जहां जदयू नेता ने मीडिया के सवालों के जबाब में कहा कि पार्टी सब कुछ देख रही है. विधायक के बयान पर पार्टी के वरिष्ठ नेता फैसला लेंगे.