भागलपुरः देशभर में मशहूर भागलपुर के जर्दालु आमकी सौगात को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों को भेजने की परंपरा रही है. लिहाजा इस साल भी महेशी तिलकपुर से जर्दालु आम को भेजने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. मैंगो मैन, कृषि पदाधिकारी और उद्यान पदाधिकारी की निगरानी में आम की पैकिंग कर इसे विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः घर-घर तक आम और लीची पहुंचाने की तैयारी कर रहा डाक विभाग
"कोविड के प्रभाव को देखते हुए इस बार सौगात भेजने को लेकर संशय था, लेकिन संक्रमण की गति में कमी आने के बाद अंतिम समय में बिहार सरकार की चिट्ठी आई. इसके तुरंत बाद हमलोग तैयारी में जुट गए. पैकिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखा जा रहा है. जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, काफी समय में सौगात भेजनी की तैयारी कर ली गई है. आम के 2 हजार पैकेट दिल्ली भेजा जाना है. आज विक्रमशिला एक्सप्रेस से आम को दिल्ली भेजा गया जो कल तक माननीयों के पास पहुंच जाएगा."-अशोक चौधरी, मैंगोमैन