भागलपुर: जपाईगो संस्था की ओर से भागलपुर सदर अस्पताल के सभागार में परिवार नियोजन से जुड़े डॉक्टरों और हेल्थ प्रोवाइडरों को फैमिली प्लानिंग से संबंधित सभी सेवाओं को अपडेट करने की ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग में जपाईगो संस्था के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर डॉ. नित्यानंद ठाकुर भी शामिल हुए.
'डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग मेंटेन टीम की ट्रेनिंग'
जानकारी देते हुए जपाईगो संस्था के स्टेज प्रोग्राम मैनेजर ने कहा कि आज डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग मेंटेन टीम की ट्रेनिंग चल रही है. जिसके तहत हर जिले में एक टीम बनाई जा रही है. यह टीम महीने में दो से तीन बार जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर फैमिली प्लानिंग से संबंधित संचालित अभियानों की समीक्षा करेगी.
जपाईगो संस्था ने परिवार नियोजन को लेकर दिया प्रशिक्षण 'परिवार नियोजन सेवाओं की गुणवत्ता जांच'
साथ ही उन्होंने बताया कि यहां जितने भी हेल्थ केयर और हेल्थ प्रोवाइडर चल रहे हैं उनकी मीटिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग में भागलपुर और बांका के फैमिली प्लानिंग से जुड़े हुए डॉक्टर और सर्विस प्रोवाइडर शामिल हुए हैं. हमलोगों ने प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्रों में दिए जाने वाले परिवार नियोजन सेवाओं की गुणवत्ता जांच करने का लक्ष्य रखा है.
डॉ. नित्यानंद ठाकुर, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, जपाइगो संस्था