भागलपुर: रविवार को लगे जनता कर्फ्यू के दौरान भागलपुर के स्टेशन चौक पर सन्नाटा पसरा रहा. जहां आए दिन यहां लोगों की भीड़ दिखती थी, वहीं, जनता कर्फ्यू को लेकर लोग पीएम की इस अपील का समर्थन करते दिखें. स्टेशन के पास सिर्फ पुलिस वालों की चौकसी देखने को मिली.
भागलपुर में सजग दिखें लोग, 'जनता कर्फ्यू' के दिन स्टेशन चौक पर पसरा सन्नाटा - coronavirus updates
भागलपुर में जनता कर्फ्यू के दिन लोगों की भीड़ नहीं देखने को मिली. लोग अपनी दुकानें बंद कर इस कर्फ्यू का समर्थन करते नजर आए.
हालांकि स्टेशन चौक पर कुछ यात्रियों की भीड़ रही. लेकिन सभी अपने गंतव्य स्थान को जाने के लिए साधन की व्यवस्था में इधर-उधर भटकते दिखाई पड़े. इसका कारण ये था कि जनता कर्फ्यू के दिन सभी आवागमन के साधनों को बंद करने का आदेश दिया गया था.
पीएम की अपील पर लोगों का समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अपील पर भागलपुर के व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. शहर के मुख्य बाजार स्टेशन चौक, खलीफाबाग सहित पूरे शहर की बाजार बंद नजर आई. यहां तक कि गिरधारी साह, हटिया, तिलकामांझी, जीरो माइल, कोतवाली के पास लगने वाले सब्जी कि दुकानें भी बंद रही. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों से रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी.