भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जमादार के बेटे का अपहरण हो गया है. किडनैपरों ने 45 लाख रुपये फिरौती की मांग की है. मामला बिहपुर थाना (Bihpur Police Station) क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का है. अपहृत युवक की मां ने थाने में आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. अपहृत युवक ने ही अपने अपहरण हो जाने की जानकारी बहन के मोबाइल पर ओडिया मैसेज भेजकर दिया. मैसेज में कहा गया कि मेरा अपहरण हो गया है, मुझे ये लोग जमुई लेकर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें:10 लाख के लिए हुआ था शिक्षक के बेटे का अपहरण, पुलिस ने 4 घंटे के अंदर अपराधियों को दबोचा
रात में भोज खाने गया था युवक:जानकारी के अनुसार अपहरण बिहपुर थाना के सोनवर्षा गांव के तिनखुटी टोला निवासी केदार कुंवर के पुत्र रोहित कुंवर का हुआ है. वह सोमवार की रात गांव के एक कार्यक्रम में भोज खाने गया था. लेकिन काफी देर होने के बाद भी घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला. अपहृत युवक रोहित इंटर का छात्र है. युवक के पिता केदार कुवंर सीतामढ़ी में जमादार के पद तैनात हैं.
फिरौती झारखंड पहुंचाने को कहा गया:किडनैपरों ने फिरौती की रकम झारखंड पहुंचाने को कहा है. युवक के परिजनों को अपहरण की जानकारी ऑडियो मैसेज से मिली. जिसे अपहृत युवक ने ही अपनी बहन के मोबाइल पर भेजा. मैसेज में कहा गया कि मेरा अपहरण हो गया है. मुझे ये लोग जमुई लेकर आ गए हैं. अपहरणकर्ताओं ने भी इसी ओडियो मैसेज के जरिए 45 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है, जो अब घटकर 30 लाख रुपये हो गई है. साथ ही फिरौती झारखंड पहुंचाने की हिदायत दी गई है.
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी:अपहरण की पुष्टि होते ही युवक की मां रंजू देवी ने बिहपुर थाना में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस परिजन के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ओडियो मैसेज की भी जांच कर रही है. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार (Sub Divisional Police Officer Dilip Kumar) ने बताया कि जमादार के पुत्र के अपहरण होने की सूचना मिली है. हमने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:50 लाख के लिए हुआ था बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 5 घंटे के अंदर अपराधियों को दबोचा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP