भागलपुरःबिहार के भागलपुर में सड़क पर जलजमाव के विरोध में लोगों ने जल सत्याग्रह किया. इस दौरान लोगों ने भागलपुर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मामला नगर निगम के दक्षिण क्षेत्र वार्ड 49, 50 और 51 का है. इस मोहल्ले में कई वर्षों से सड़क पर जलजमाव की समस्या है, लेकिन इस ओर नगर निगम प्रशासन का ध्यान नहीं है. इसी के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए और सड़क पर जमे पानी में बैठकर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंःRohtas News: निषाद समाज ने किया जल सत्याग्रह आंदोलन, जल माफियाओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप
जलजमाव से लोग परेशानः स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में कई सालों से पानी जमा है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. इसी के विरोध में वे लोग जल सत्याग्रह कर रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शाह ने कहा कि जब तक यह जलजमाव की समस्या समाप्त नहीं हो जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि नाला साफ करने के नाम पर खानापूर्ती की जाती है.
"यहां के लोग रोज यह समस्या झेल रहे हैं. स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं और गांव समाज के लोग इसी पानी होकर आना-जाना करते हैं. इन तमाम समस्याओं के बावजूद नगर निगम की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. करीब एक साल से यह समस्या बनी हुई है. जब तक मांग पूरी नहीं होती है, प्रदर्शन होते रहेगा."-संतोष शाह, जिलाध्यक्ष, भाजपा
डेंगू से हो चुकी है मौतः स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार ने बताया कि यहां के लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वर्षों से जलजमाव की समस्या है, जिसके खिलाफ वे लोग सड़क पर उतरे हैं. जमे पानी के कारण डेंगू और मलेरिया फैल रहा है. डेंगू से एक व्यक्ति की मौत भी को चुकी है. फिर भी नगर निगम प्रशासन की ओर से साफ-सफाई और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है.
"इस इलाके में डेंगू के बहुत मरीज हैं. एक की मौत भी हो चुकी है. पानी निकासी के लिए हमलोग नगर आयुक्त को बोलते-बोलते थक गए, लेकिन समाधान नहीं हो सका. दो साल से घुटनाभर पानी में चलना पड़ता है. मेयर और डिप्टी मेयर भ्रमण कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ."-दीपक कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि
पिछले दो साल से समस्याः स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम में काम करने वाली प्राइवेट कंपनी साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ती करती है. निगर निगम के आयुक्त, मेयर और डिप्टी मेयर को कई बार इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन पिछले 2 साल में अब तक पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हुई. थक हारकर लोगों ने पानी में बैठकर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.