भागलपुर: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले में 'हर घर नल जल' योजना के कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. ठेकेदार और इंजीनियरों की मिलीभगत से कार्य को मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है.
जिले में 10% भी काम सही से नहीं हुआ है, जब इस संबंध में डीआरडीए डायरेक्टर सह पंचायती राज पदाधिकारी और पीएचईडी के डिपार्टमेंट से जब रिपोर्ट मांगा गया. तो उन्होंने अब तक नहीं दिया है, यह बातें अपने कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कही.
जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार साह ने कहा कि डीआरडीए डायरेक्टर सह पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार को आवेदन दिया था. इस आवेदन के माध्यम से जानकारी मांगा गया था कि जिले के 3120 वार्ड में कितने वार्ड में वार्ड क्रियान्वयन समिति और कितने वार्ड में पीएचईडी काम कर रहा है. साथ ही कितने काम पूरा हुआ और कितने में काम चल रहा है. लेकिन उन्होंने कोई अधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दिया.
'10% घरों में भी पानी सही से नहीं पहुंचा पानी'
जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार साह ने कहा कि पीएचइडी द्वारा पाइप बिछाने में काफी अनियमितता बरती जा रही है. 1 मीटर गहराई में पाइप बिछाना है. लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. कहीं पर पाइप नाले में दे दिया गया है. तो कहीं पर पाइप बाहर दिखाई पड़ रहा है. वहीं, कहीं पाइप टूट गया है. उन्होंने कहा कि 10% घरों में भी पानी सही से नहीं पहुंच रहा है