भागलपुर (नवगछिया ):राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मिलने वाले अनाज में अनियमितता का खेल जारी है. राज्यों में लगातार कई मामले इस तरह के सामने आ रहा है. ताजा मामला नवगछिया से सामने आया है. जहां एसएफसी ने बिहार राज्य भंडार निगम नवगछिया पर कम अनाज देने का आरोप लगाया है.
निगम के खिलाफ शिकायत
गोदाम के एजीएम और ट्रांसपोर्टरों की लगातार बिहार राज्य भंडार निगम के खिलाफ शिकायत मिल मिल रही है. उनका कहना है कि प्रत्येक ट्रक पर एक से दो क्विंटल अनाज कम होता है. ट्रांसपोर्टर अनिल कुमार पांडेय बताया है कि एफसीआई गोदाम में ट्रकों पर लोडिंग में मनमानी करते हैं. हर ट्रक में कम अनाज लोड किया जाता है.
गोदाम में अनाज की कालाबाजारी
कई अनजान के बोरे फटे रहते हैं कि जिसमें मिट्टी और कंकड़ मिले रहते हैं. इसके साथ ही गोदाम की सड़क भी जर्जर है. अनियमितता को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस संदर्भ में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय मंडल ने बताया कि एफसीआई गोदाम में अनाज की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है.