बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर एफसीआई गोदाम में बरती जा रही अनियमितता! बोले सांसद- होगी जांच - भागलपुर में एफसीआई गोदाम में अनियमितता

भागलपुर में एफसीआई गोदाम में अनियमितता बरती जा रही है. वहीं सांसद ने कहा है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. लोगों का आरोप है कि आनाज की कालाबाजारी की जा रही है.

bhagalpur
एफसीआई गोदाम में बरती जा रही अनियमितता

By

Published : Aug 3, 2020, 10:46 PM IST

भागलपुर (नवगछिया ):राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मिलने वाले अनाज में अनियमितता का खेल जारी है. राज्यों में लगातार कई मामले इस तरह के सामने आ रहा है. ताजा मामला नवगछिया से सामने आया है. जहां एसएफसी ने बिहार राज्य भंडार निगम नवगछिया पर कम अनाज देने का आरोप लगाया है.

निगम के खिलाफ शिकायत
गोदाम के एजीएम और ट्रांसपोर्टरों की लगातार बिहार राज्य भंडार निगम के खिलाफ शिकायत मिल मिल रही है. उनका कहना है कि प्रत्येक ट्रक पर एक से दो क्विंटल अनाज कम होता है. ट्रांसपोर्टर अनिल कुमार पांडेय बताया है कि एफसीआई गोदाम में ट्रकों पर लोडिंग में मनमानी करते हैं. हर ट्रक में कम अनाज लोड किया जाता है.

गोदाम में अनाज की कालाबाजारी
कई अनजान के बोरे फटे रहते हैं कि जिसमें मिट्टी और कंकड़ मिले रहते हैं. इसके साथ ही गोदाम की सड़क भी जर्जर है. अनियमितता को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस संदर्भ में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय मंडल ने बताया कि एफसीआई गोदाम में अनाज की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है.

अनाज का किया जा रहा बंदरबांट
गोदाम में काफी अनियमितता भी बरती जा रही है. लेकिन गोदाम में मची धांधली अब चलने नहीं देंगे. गरीबों का निवाला है. अनाज का बंदरबांट छोटे स्तर से लेकर बड़े अफसर तक करते हैं. जिसे अब होने नहीं देंगे. सांसद ने बताया कि गोदाम में अनियमितता की बात सामने आई थी. लेकिन अब ऐसे अफसरों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराएंगे.

बिहार राज्य खाद्य निगम नवगछिया गुदाम जाने वाली सड़क की स्थिति बदतर है. एसएफसी गोदाम से माल ढ़ोने में लगे दर्जनों ट्रक चालकों का कहना है कि खराब सड़क से आये दिन मुसीबत का सामना करना पड़ता है. लेकिन मौजूद अफसर इस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं.

क्या कहते हैं गोदाम प्रबंधक
गोदाम प्रबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि अनाज कम नहीं दिया जा रहा है. उचित वजन और साफ सुथरा अनाज लोडिंग दी जाती है. अपने लाभ के लिए ट्रांसपोर्टर इस तरह का आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं. काटा करवाकर अनाज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार है. अनियमितता को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details