बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर के यात्रियों को उत्तर भारत के तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी IRCTC

9 दिन की यात्रा के दौरान यात्रियों को यात्रा शुल्क 8,585 निर्धारित किया गया है. रेलवे बोर्ड की ओर से मई 2019 को आस्था सर्किट भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

IRCTC
IRCTC

By

Published : Feb 9, 2020, 8:17 AM IST

भागलपुर:होली के बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भागलपुर के यात्रियों को उत्तर भारत के तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगा. आईआरसीटीसी की ओर से आस्था सर्किट भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ये ट्रेन हरिद्वार में ऋषिकेश, जम्मू में माता वैष्णो देवी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, अयोध्या में राम जन्मभूमि की यात्रा कराएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए बोर्डिंग स्टेशन पाकुड़, बरहडबा, तीनपहाड़, साहिबगंज, पीरपैंती कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर और क्यूल निर्धारित किया गया है.

'यात्रा शुल्क 8 हजार 5 सौ 85 निर्धारित'
आईआरसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र के पर्यटक पर्यवेक्षक मनीष कुमार ने कहा कि 9 दिन की यात्रा के दौरान यात्रियों को यात्रा शुल्क 8 हजार 5 सौ 85 निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड की ओर से मई 2019 को आस्था सर्किट भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें प्रति दिन सिर्फ 9 सौ प्रति यात्री किराया पर यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा कराने का निर्देश दिया गया है.

मनीष कुमार, ​​​पूर्वी क्षेत्र के पर्यटक पर्यवेक्षक, आईआरसीटीसी

'पर्यटन ट्रेन चलाने की घोषणा'
मनीष कुमार ने कहा कि धर्मशाला में रात्रि विश्राम के दौरान शाकाहारी भोजन की व्यवस्था होगी. इसके अलावा नान-एसी बसों के जरिए दर्शनीय स्थलों का भ्रमण यात्रा, बीमा इत्यादि की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाती है, उसी निर्देश का पालन करने के लिए आईआरसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र जोनल कार्यालय कोलकाता ने अब एक और आस्था सर्किट पर्यटन ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो होली के बाद 12 मार्च से चलेगी. यह ट्रेन 12 मार्च को रामपुरहाट से चलकर अयोध्या के राम जन्मभूमि तक जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

हेल्पलाइन नंबर जारी
इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए और किसी जानकारी के लिए 9002040108 पर संपर्क भी किया जा सकता है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा में काउंटर लगाया गया है. जहां पर यात्री अपने टिकट को बुक करवा सकते है या फिर ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी बुकिंग किया जा सकता है. वहीं, इस मौके पर आईआरसीटीसी के पर्यटक प्रबंधक दीपंकर मन्ना उपस्थित रहे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details