भागलपुर:होली के बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भागलपुर के यात्रियों को उत्तर भारत के तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगा. आईआरसीटीसी की ओर से आस्था सर्किट भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ये ट्रेन हरिद्वार में ऋषिकेश, जम्मू में माता वैष्णो देवी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, अयोध्या में राम जन्मभूमि की यात्रा कराएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए बोर्डिंग स्टेशन पाकुड़, बरहडबा, तीनपहाड़, साहिबगंज, पीरपैंती कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर और क्यूल निर्धारित किया गया है.
'यात्रा शुल्क 8 हजार 5 सौ 85 निर्धारित'
आईआरसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र के पर्यटक पर्यवेक्षक मनीष कुमार ने कहा कि 9 दिन की यात्रा के दौरान यात्रियों को यात्रा शुल्क 8 हजार 5 सौ 85 निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड की ओर से मई 2019 को आस्था सर्किट भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें प्रति दिन सिर्फ 9 सौ प्रति यात्री किराया पर यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा कराने का निर्देश दिया गया है.