भागलपुर:जिले के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी राजस्व पदाधिकारियों के साथ आंतरिक समीक्षा बैठक संपन्न की गई. बैठक में वित्तीय वर्ष समाप्ति पर राजस्व वसूली के अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मार्च खत्म होने से पहले तक शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने का भी निर्देश दिया. मौके पर जल जीवन हरियाली योजना के तहत जल निकायों से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने और जिले के कुछ अंचलों में ऑनलाइन मोटेशन की धीमी गति पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रखंड के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
भागलपुर: डीएम की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की हुई बैठक, राजस्व वसूली के दिए निर्देष
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पदाधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष समाप्ति को लेकर बैठक की गई. जिसमें राजस्व पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली का निर्देश दिया गया है. क्योंकि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर राजस्व वसूली अति आवश्यक है. इसके अतिरिक्त बैठक में ऑनलाइन मोटेशन के मामले में समीक्षा की गई.
'80% से अधिक लक्ष्य हासिल करने का निर्देश'
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राजा से पदाधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष समाप्ति को लेकर बैठक की गई. जिसमें राजस्व पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली का निर्देश दिया गया है क्योंकि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर राजस्व वसूली अति आवश्यक है. इसके अतिरिक्त बैठक में ऑनलाइन मोटेशन के मामले में समीक्षा की गई. सभी पदाधिकारियों को 80% से अधिक लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया है.
स्थिती सुधारने के लिए उपयुक्त दिशानिर्देश
साथ ही उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान कुछ अंचलों की स्थिति खराब पाई गई है. जिसे सुधारने के लिए उपयुक्त दिशानिर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जल जीवन हरियाली को लेकर जल निकायों पर जहां तक रमण किया गया उसे खाली कराने का भी अंतिम आदेश पारित करने का निर्देश दिया है.साथ ही वहां से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कार्रवाई करने के लिए कहा है.बता दें कि बैठक में एडीएम, कहलगांव, नवगछिया, भागलपुर सदर के अनुमंडल अधिकारी, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी शामिल हुए.