बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: इंटरसिटी लूटकांड में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड - भागलपुर इंटरसिटी लूट कांड

भागलपुर इंटरसिटी लूटकांड में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि 13 अप्रैल को अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था.

intercity robbery case in bhagalpur
intercity robbery case in bhagalpur

By

Published : May 1, 2021, 6:19 PM IST

भागलपुर:दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 13 अप्रैल को रतनपुर ऋषि कुंड स्टेशन के बीच ट्रेन के एसी समेत 3 बोगी में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने दर्जनों यात्री के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. कई यात्री के आभूषण और मोबाइल समेत बैग लूट लिए थे.

ये भी पढ़ें:भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में डकैताें का तांडव, की लूटपाट

लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड
इस मामले में रेल पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर रेल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. अब उनकी जगह नए इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह को बनाया है. रेल पुलिस के अनुसार रात में ट्रेन में आर्म्स के साथ स्काउट पार्टी को हर हाल में लगाना अनिवार्य किया गया है.

इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड

ये भी पढ़ें- जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें

किसी तरह की लापरवाही होने पर संबंधित थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की बात कही गई है. इसके बावजूद भागलपुर रेल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने इंटरसिटी में डकैती वाले दिन स्काउट पार्टी को बिना हथियार के ही गस्ती पर लगाया था. जिसे रेल पुलिस ने बड़ी लापरवाही मानते हुए सस्पेंड कर दिया है.

देखें वीडियो

कई यात्री भी घायल
घटना वाले दिन अपराधी जब लूटपाट कर चेन पुलिंग कर भाग रहे थे तो, उसके पीछे स्काउट पार्टी भागी थी, लेकिन स्काउट के पास हथियार नहीं थे. इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी थी. जिससे ट्रेन का एसी बोगी क्षतिग्रस्त हो गया था और कई यात्री भी घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सवाल पर जब लालू ने कहा था- इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?

अवर निरीक्षक के पद पर थे तैनात
सुधीर कुमार सिंह रेल पुलिस कार्यालय जमालपुर के डीआईयू प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर तैनात थे. भागलपुर रेल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर के पद पर भी योगदान दिया है. सुधीर कुमार ढाई वर्ष पहले भागलपुर रेल थाना अध्यक्ष के पद पर काम कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details