भागलपुर:कोरोना संक्रमण के कारण जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, जिले के डीएम सहित कई बड़े अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसी कारण से नाथनगर के सभी थानों के स्टाफ समेत अस्पताल के कर्मियों की कोरोना जांच करवाई गई.
भागलपुर: नाथनगर थाना के दारोगा और मधुसूदनपुर थाना के मैनेजर सहित कई स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण नाथनगर के सभी थाना और अस्पताल कर्मियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसमें कई स्वास्थ्य कर्मी और थाना के दारोगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी कारण से नाथनगर के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई.
बता दें कि रविवार को कई थानों के स्टाफ और अस्पताल कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें नाथनगर थाना में पदस्थापित एक दारोगा, मधुसूदन थाने में पदस्थापित एक थाना मैनेजर, अजमेरीपुर बैरिया में कार्यरत एक आशा का पति, नूरपुर करेला की आशा और उसके पति, रेफरल अस्पताल की एक महिला और एक पुरुष चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के साथ ही एक एनीथेसिया के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
लोगों से घरों में ही रहने की अपील
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने नाथनगर के लोगों से घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस महामारी को रोकने में आम जनता पुलिस प्रशासन की मदद करें. बेवजह घरों से नहीं निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हमेशा मास्क पहने तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे.
TAGGED:
भागलपुर