बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर डीआईजी ने की बड़ी कार्रवाई, कल दो चचेरे भाई की हुई थी मौत

बिहार के भागलपुर में कथित तौर पर जहरीली शराब (Bhagalpur Poisonous liquor Case) पीने से दो चचेरे भाइयों की मौत की बात सामने आ रही है. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार (Bhagalpur DIG Sujit Kumar) ने बड़ी कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर..

Inspector Amarnath Sah suspended
Inspector Amarnath Sah suspended

By

Published : Mar 28, 2022, 9:13 AM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले में शराब से दो चचेरे भाइयों की मौत के मामले (Bhagalpur Case Of Death Due To Alcohol) में बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार ने लोदीपुर थाना (Lodipur Police Station) के इंस्पेक्टर अमरनाथ साह को निलंबित (Inspector Amarnath Sah Suspended) कर दिया है. बता दें कि शनिवार को जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह इलाके में दो चचेरे भाइयों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें -भागलपुर में जहरीली शराब से 2 और लोगों की मौत, अब तक 24 लोगों ने गंवाई जान

जहरीली शराब पीने से दो चचेरे भाइयों की मौत: बताया जाता है कि, भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह में शुक्रवार की देर रात दो चचेरे भाइयों ने जहरीली शराब का सेवन कर लिया था. शनिवार सुबह एक भाई आनंद की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर थी. दूसरे चचेरे भाई ने भी शराब पी ली थी. हालत खराब होने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने सुबोध को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान सुबोध की भी मौत हो गई.

मृत युवक के भाई का बयान: विकास कुमार के छोटे भाई ने बताया कि, अचानक मेरे भाई को उल्टी हुई और पेट में दर्द होने लगा. जब हम लोग डॉक्टर के पास उसे लेकर गए तब तक मेरे बड़े भाई विकास की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. कुछ देर में उसकी मौत हो गई. दो गंभीर इलाजरत युवक से विकास का कोई संबंध नहीं है.

SHO रीता कुमारी निलंबित: हालांकि, बताया जाता है कि जहरीली शराब से मौत मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई थी. इस मामले में भागलपुर जिले के एसएसपी बाबूराम ने डीआईजी को रिपोट भेजी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने विद्यालय थाना प्रभारी रीता कुमारी को निलंबित कर दिया था. एसएसपी ने व्हाट्सएप ग्रुप पर इस सूचना को मीडिया के साथ शेयर किया है, जिसमें यह लिखा गया है कि शराब निरोधी अनुशासनात्मक कार्रवाई में थाने की भूमिका संतुष्टि जनक नहीं पाई गई है. इसी वजह से एसएचओ विश्वविद्यालय को निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें -भागलपुर में युवक की संदिग्ध मौत.. 2 की हालत गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका

यह भी पढ़ें -Bhagalpur Blast Case : मृतकों के परिजनों से मिले पप्पू यादव, सरकार पर जमकर साधा निशाना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details