भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले में शराब से दो चचेरे भाइयों की मौत के मामले (Bhagalpur Case Of Death Due To Alcohol) में बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार ने लोदीपुर थाना (Lodipur Police Station) के इंस्पेक्टर अमरनाथ साह को निलंबित (Inspector Amarnath Sah Suspended) कर दिया है. बता दें कि शनिवार को जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह इलाके में दो चचेरे भाइयों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें -भागलपुर में जहरीली शराब से 2 और लोगों की मौत, अब तक 24 लोगों ने गंवाई जान
जहरीली शराब पीने से दो चचेरे भाइयों की मौत: बताया जाता है कि, भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह में शुक्रवार की देर रात दो चचेरे भाइयों ने जहरीली शराब का सेवन कर लिया था. शनिवार सुबह एक भाई आनंद की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर थी. दूसरे चचेरे भाई ने भी शराब पी ली थी. हालत खराब होने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने सुबोध को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान सुबोध की भी मौत हो गई.
मृत युवक के भाई का बयान: विकास कुमार के छोटे भाई ने बताया कि, अचानक मेरे भाई को उल्टी हुई और पेट में दर्द होने लगा. जब हम लोग डॉक्टर के पास उसे लेकर गए तब तक मेरे बड़े भाई विकास की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. कुछ देर में उसकी मौत हो गई. दो गंभीर इलाजरत युवक से विकास का कोई संबंध नहीं है.